जापानी इंसेफेलाइटिस दिमागी बुखार टीकाकरण शुरू: डा उदय प्रताप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 20, 2024

जापानी इंसेफेलाइटिस दिमागी बुखार टीकाकरण शुरू: डा उदय प्रताप

पहाड़ी/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा उदय प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर एक वर्ष से पन्द्रह वर्ष तक के बच्चे को जापानी इंसेफेलाइटिस दिमागी बुखार से बचाव को टीकाकरण होना है। पहाड़ी ब्लाक में 75 हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य है। मंगलवार को सीएचसी पहाडी के चिकित्साधिकारी डाॅ उदय ने बताया कि टीकाकरण को सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों, मदरसों, इंटर कालेज के दसवीं तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण को सफल बनाने को आशा बहू, आंगनबाड़ी, स्कूल टीचर को बैचवार प्रशिक्षण दिया जा चुका है। टीकाकरण को माइक्रो प्लान तैयार है।

 जानकारी देते डाॅ उदय प्रताप।

टीकाकरण अभियान समाप्ति बाद जेई वैक्सीन नियमित टीकाकरण में शामिल हो जाएगा। रुटीन में खसरे के टीके के साथ प्रथम व द्वितीय डोज दी जाएगी। जेई टीकाकरण को ब्लाक स्तर पर एइएफआई टीम गठित है। डा सुधीर कुमार को नोडल अधिकारी बनाया है। टीकाकरण को ब्लाक स्तरीय विभागीय तालमेल बैठक बीडीओ व तहसील स्तरीय बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में हुई है। सभी फ्रंट लाइन वर्कर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जेई टीकाकरण की कार्य योजना तैयार कर सम्बंधित विभागों को दे दी गई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages