तालाबों-गांवसभा से हटवायें तत्काल अवैध कब्जे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 21, 2024

तालाबों-गांवसभा से हटवायें तत्काल अवैध कब्जे

डीएम ने तहसील कर्वी का निरीक्षण कर दिये निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने तहसील कर्वी का निरीक्षण कर तहसील परिसर की साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत, राजस्व अभिलेखागार, नजारत, संग्रह अभिलेखागार, भूलेख कार्य, राजस्व न्यायालय, राजस्व संग्रह, स्वान केंद्र, सेवा संबंधी मामले, लंबित पेंशन मामलें, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्रों के वितरण की स्थिति, एसडीएम कर्वी, तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक व नायब तहसीलदार कर्वी की कोर्ट, विविध प्रशासनिक कार्यों के पटलों का निरीक्षण किया।

 तहसील कर्वी का निरीक्षण करते डीएम।

बुधवार को जिलाधिकारी ने आईजीआरएस में अंश निर्धारण, न्यायालय में लंबित वादों, तालाब पोखरा कृषि व आवास पट्टा आवंटन, शासकीय जमीनों पर धारा-67 के तहत कार्यवाही, खतौनी अपडेट, खतौनी फीडिंग, वरासत, नामांतरण, नई खतौनियां, पाका-11, खसरा पड़ताल, खतौनी वितरण आदि देखा। उन्हांेने पटल सहायकों को निर्देश दिये कि शासकीय भूमि की पत्रावलियां का रखरखाव अच्छे से करें। खतौनियों के अंश निर्धारण अद्यतन नहीं है, तत्काल अद्यतन करायें। समय से वरासत दर्ज करें। उद्धरण खतौनी की फीडिंग समय से करायें। एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि विभिन्न मामलों कोर्ट में लंबित है, तत्काल निस्तारण करें। भूमि संबंधी मामलों पर जल्द कार्यवाही करें। निरीक्षण में एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, एसडीएम न्यायिक मोहम्मद जसीम, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह, न्यायिक अखिलेश्वर गुप्ता, नायब तहसीलदार कर्वी मंगल सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages