राहत सामग्री और चिकित्सा सेवा को दी जाए प्राथमिकता : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, August 5, 2024

राहत सामग्री और चिकित्सा सेवा को दी जाए प्राथमिकता : डीएम

डीएम ने तहसील पैलानी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

सीएमओ और अन्य अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

जहां पर नाव चले, वहां पर पुलिस ड्यूटी को तैनात किया जाए

बांदा, के एस दुबे । बारिश के बाद नदियों के बढ़ रहे जल स्तर को ध्यान में रखते हुए डीएम नगेंद्र प्रताप ने सोमवार को पैलानी क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों के साथ ही कनवारा और ब्रम्हा डेरा का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बाढ़ से बचाव के लिए सभी तैयारियों के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री और चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रखने और समय पर उचित कदम उठाने का आग्रह किया।स्थानीय निवासियों ने डीएम की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि प्रशासन द्वारा

केन नदी का जल स्तर देखते डीएम नगेंद्र प्रताप

जल्द ही राहत और बचाव कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सिधनकला-लसडा सम्पर्क मार्ग मौके पर सम्पर्क मार्ग जलप्लवन के कारण बाधित पाया गया। यातायात संचालन के लिए दो नाव लगायी गयी। तगडा डेरा मजरा सिंधनकला की बाढ चौकी को सक्रिय कर अपेक्षित प्रबंध के लिए एसडीएम पैलानी को निर्देशित किया गया है। केन नदी पुल से बाढ़ के संकेत का निरीक्षण किया गया। एसडीएम पैलानी को सतर्क दृष्टि रखने के साथ प्रभावित जन समूह के विस्थापन की सूचना व प्रबंध सम्बन्धित बाढ़ चौकियों पर किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। बाढ़ नियंत्रण कक्ष तहसील पैलानी बाढ़ नियंत्रण कक्ष कियाशील पाया गया। ड्यूटी पर कर्मी उपस्थित मिले।
गांव में बैठक के दौरान मौजूद अधिकारी व ग्रामीण

तहसीलदार पैलानी को निर्देशित किया गया कि तत्काल आपदा सेल बांदा से सम्पर्क कर पर्याप्त मात्रा में जैकेट, टॉर्च, रस्सी सहित अन्य आवश्यक सामग्री संकलित करें। बैठक में बाढ़ से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी जिसमें स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग व पशु चिकित्सा विभाग और आपूर्ति विभाग से क्षेत्र में उपलध संसाधनों की जानकारी ली गयी। एवं स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग को कम से कम 50 की संख्या में एंटी वैनम दवाई कराये जाने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया गया तथा ऐसी जगह पर जहां से आपूर्ति पशु चारा सुलभ व सहन हो, पयर्याप्त मात्रा में भूसा स्टोर किये जाने के लिए मुख्य पशु अधिकारी बादल को निर्देशित किया गया। त्वरित वाढ प्रभावित ग्रामों में प्रभावित व्यक्तियों को पका हुआ भोजन के चानत खाद्य सामग्री उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को उप जिलाधिकारी पैलानी से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि जहां पर जल प्लवनके कारण सम्पर्क मार्ग कट गया है और नाव संचालित कर दी गयी है, ऐसे मार्ग के दोनों ओर नियमित सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगा दी जाए। विकास
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीएम

विभाग व राजस्व विभाग कार्मिको को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि निवास करे तथा जल स्तर व किसी आपदा की सूचना पर तत्काल बाद नियंत्रण कक्ष पैलानी व बांदा को अवगत कराते रहे। जिसके पर्यवेक्षण विभागीय अधिकारियों में खण्ड विकास अधिकारी तिंदवारी व जसपुरा तथा उपजिलाधिकारी पैलानी को निर्देशित किया गया lसिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि पैलानी में केन के बढ़ते जलस्तर पर सतर्क दृष्टि रखते हुये मध्य प्रदेश के विभिन्न बांधो से छोडे़ जाने वाले पानी का आंकड़ा व राइजिंग ट्रेन्ड की जानकारी स्थानीय स्तर के अधिकारी एवं जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी बाढ़ व आपदा/अपर जिलाधिकारी को लगातार सम्पर्क में रहकर सूचित करेगे। तहसील सदर के कनवारा व ब्रह्मा डेरा का निरीक्षण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया तथा बाढ़ से लोगों के बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रखने और लेखपाल एवं सचिव को रात्रि निवास करने, सतत निगरानी रखने निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को बाढ़ से बचाव के सभी आवश्यक तैयारी रखने के भी निर्देश दिए गए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages