जल दोहन रोकना होगा, दुरुपयोग न करें : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 6, 2024

जल दोहन रोकना होगा, दुरुपयोग न करें : डीएम

डीएम ने मनका तालाब में किया पूजन-अर्चन, जल गोष्ठी को किया संबोधित

बांदा, के एस दुबे । विकास खंड बड़ोखर खुर्द में मंगलवार को कृषि निवेश मेला और गोष्ठी का आयोजन किया गया। डीएम नगेंद्र प्रताप ने मनका तालाब में पूजा अर्चना की और जल चौपाल का आयोजन किया। जल चौपाल में उपस्थित लोगों और छात्रों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाने के लिए जल का संचयन एवं संरक्षण की विशेष आवश्यकता है, इस कार्य में जन सहयोग आवश्यक है। भूगर्भ के गिरते जलस्तर को बचाने के लिए जल संचयन एवं संरक्षण किया जाना है, जिसे छोटे-छोटे कार्य करके जल का संचयन किया जा सकता है। अपने खेतों में पानी एकत्र करने के लिए खेत तालाब योजना व तालाबों की खुदाई तथा अन्य जल स्रोतों में वर्षा का जल करना होगा। पानी के अति दोहन एवं इसके दुरुपयोग पर भी हमें गंभीरता पूर्वक विचार करना

बड़ोखर में जल चौपाल को संबोधित करते डीएम नगेंद्र प्रताप

चाहिए और जल की बर्बादी ना करें। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में संबोधित करते हुए श्री उमाशंकर पांडे ने कहा कि भूगर्भ जल को बढ़ाने के लिए वर्षा जल संचयन एवं संरक्षण करना अति आवश्यक है ,इसके लिए तालाब, खेत तालाब योजना तथा मेड़बंदी के कार्य के द्वारा जल संचयन किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जल अमूल्य है, इसका संचयन आगे आने वाले समय के लिए बहुत आवश्यक है, क्योंकि भूजल स्तर निरंतर गिर रहा है। जल कोष यात्रा के द्वारा भूगर्भ जल को बढ़ाए जाने हेतु जल संचयन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा जल संरक्षण के लिए जल स्रोत, तालाब का भ्रमण करते हुए तालाब के भीटो पर वृक्षारोपण कराए जाने पर जोर दिया गया एवं जल वीरों के साथ जलवानी कार्यशाला का आयोजन छात्र-छात्राओं के साथ करके जल संरक्षण के
कार्यक्रम के दौरान डीएम, पद्मश्री उमाशंकर पांडेय और अन्य

प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह भूगर्भ जल विभाग की अधिकारी श्वेता गुप्ता, उपनिदेशक कृषि खंड विकास अधिकारी तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक , किसान गोष्ठी में वर्षा जल संचयन, जल प्रबंधन, कम पानी चाहने वाली फसलों को बढ़ावा देना, खेत तालाब एवं भूमि संरक्षण की योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही विकासखंड में लाभार्थी कृषकों को फसल प्रदर्शन, बीज मिनी किट, कृषि उपकरण, किसान क्रेडिट कार्ड ,कृषि निवेश उपलब्ध कराया गया। जल कोष यात्रा एवं जल चौपाल का आयोजन लघु सिंचाई एवं तथा भूगर्भ जल विभाग ,बांदा के सहयोग से आयोजित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages