पुलिस मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामियां हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 21, 2024

पुलिस मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामियां हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

एक तमंचा, दो खोखा, एक जिंदा कारतूस व बाइक बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । गाजीपुर थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम की इन्द्रो पुलिया से असोथर जाने वाली नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान पच्चीस हजार का इनामिया, वांछित गैंगेस्टर, अंतर्जनपदीय चोरी से संबंधित शातिर हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाश घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर सीओ थरियांव ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त टीम मंगलवार की रात इन्द्रो पुलिया से असोथर जाने वाली नहर पटरी पर वहद ग्राम चक काजीपुर पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखायी दिया। जिसे रोकने का इशारा किया तो वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया। जिससे बाइक से फिसलकर गिर पड़ा। घिरता हुआ देख पुलिस पार्टी पर फायर करने लगा। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में अभियुक्त सैफुल्ला पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम शोहदमऊ थाना सुल्तानपुर घोष घायल हो गया। जिसको पुलिस ने हिरासत में लेकर

घटनास्थल का निरीक्षण करते सीओ थरियांव।

इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सीओ थरियांव ने बताया कि अभियुक्त थाना सुल्तानपुर घोष का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर, पंजीकृत गैग का सदस्य व गैगेस्टर एक्ट के मुकदमें में 25000 रुपये का इनामिया वांछित अपराधी है। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर 12 से अधिक मुकदमें पंजीकृत है। इसकी गिरफ्तारी से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। पुलिस टीम में थानाध्याक्ष विनोद मिश्र, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक सावन पटेल, रामकृपाल, कांस्टेबल पंकज, विवेक कुमार गुप्ता, बृजेश के अलावा एसओजी टीम में निरीक्षक विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक सुरेश सिंह, हेड कां अनिल सिंह, शैलेन्द्र कुशवाहा, कांस्टेबल विपिन मिश्रा व अतुल त्रिपाठी शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages