भाकियू अराजनैतिक ने किसान पंचायत लगाने का लिया निर्णय - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 21, 2024

भाकियू अराजनैतिक ने किसान पंचायत लगाने का लिया निर्णय

तेलियानी ब्लाक अध्यक्ष राजू सिंह, हुआ स्वागत 

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं के साथ-साथ बिजली किल्लत को लेकर चर्चा की गई। साथ ही किसान पंचायत लगाने का निर्णय भी लिया। इसके अलावा संगठन मजबूती के उद्देश्य से राजू सिंह को तेलियानी ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया। जिनका सभी ने स्वागत किया। बैठक का आयोजन नहर कालोनी प्रांगण में जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। बैठक में उपस्थित किसानों ने बताया कि बिजली की समस्या से किसान जूझ रहा है लेकिन प्रशासन व विद्युत विभाग की ओर से कोई ठोंस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिस

नहर कालोनी में बैठक करते भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी।

पर निर्णय लिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या को देखते हुए बिंदकी क्षेत्र के कसियापुर पावर हाउस में चौबीस अगस्त को पंचायत की जाएगी। दो सितंबर को थरियांव पावर हाउस व नौ सितंबर को हथगाम क्षेत्र के पलिया पावर हाउस में किसान पंचायत होगी। बैठक में किसानों ने नहरों में पानी देने की मांग भी उठाई साथ ही जले हुए ट्रांसफार्मरों को तुरंत बदले जाने की भी बात कही। यह भी कहा गया कि थानों में किसानों की समस्याओं को सुना जाए और जमीनी विवादों का निपटारा प्राथमिकता पर किया जाए। बैठक में प्रदीप सिंह चौहान, प्रीतम सिंह, दीपक गुप्ता, सोनू सिंह, उमेश सिंह, मो. आजम, माता प्रसाद, अजय प्रजापति, रवी मौर्या, छोटे सिंह, अंकित सिंह चौहान, शिवदेश मौर्या, मो. कफील, मो. उमर, अंगद सिंह भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages