ट्राइबल हाट स्थापना को निःशुल्क भूमि करायें उपलब्ध - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 21, 2024

ट्राइबल हाट स्थापना को निःशुल्क भूमि करायें उपलब्ध

डीएम ने की तीर्थक्षेत्र विकास परिषद की समीक्षा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद व पर्यटन विभाग से कराये निर्माण कार्यों व एयरपोर्ट कार्यों की समीक्षा बैठक में पर्यटन विकास कार्यों, पर्यटन विभाग से लैंड बैंक को भूमि प्रस्ताव, यूपीटी चैराहा व रामघाट सेल्फी प्वाइंट को स्थल उपलब्ध कराने, तहसील मानिकपुर में मंजूर परियोजना पाठा क्षेत्र विकास के तहत ट्राइबल हाट की स्थापना को निःशुल्क भूमि, आगामी मेले व महोत्सव को भव्यता से मनाने, नवीन कार्य योजना 2024-25 के तहत होने वाले कार्यों के प्रस्ताव की समीक्षा की।

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

बुधवार को कैम्प सभागार में जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि पर्यटन विभाग से हुए कार्यों परियोजना के तहत सृजित संपत्ति रखरखाव व संचालन ठीक से करायें। धार्मिक पर्यटन समेत इको पर्यटन की संभावनायें तलाशें। पर्यटन कार्यों को चिन्हित कर भूमि मुआवजे की कार्यवाही जल्द निस्तारित करें। मुख्य परियोजनाओं को जल्द स्थलीय निरीक्षण करायें। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में पर्यटन विकास के हो रहे कार्य मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण कार्यों में हैं। इन कार्यों को शासन की मंशानुसार समय सीमा में गुणवत्ता से करायें। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी व कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिये कि एयरपोर्ट के शेष कार्य तत्काल पूरे करायें। बैठक में डीएफओ नरेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, ईओ नगर पालिका लालजी यादव आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages