नियमितीकरण के साथ अनुदेशकों ने मांगी सुविधाएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 21, 2024

नियमितीकरण के साथ अनुदेशकों ने मांगी सुविधाएं

बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा पटेल को सौंपा ज्ञापन

बबेरू, के एस दुबे । उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अनुदेशको ने ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन बांदा चित्रकूट की सांसद कृष्णा पेटल के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेज कर समस्याओं को त्वरित निस्तारण किए जाने की मांग की। सांसद ने समस्या समाधान का आश्वासन अनुदेशकों को दिया। बबेरू ब्लाक के अनुदेशक विजय कुमार की अगुवाई में करीब आधा सैकड़ा अनुदेशको ने बांदा चित्रकूट की सांसद कृष्णा पटेल के माध्यम से 11 सूत्रीय ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेज कर बताया कि प्रदेश में 27555 अनुदेश की मौलिक समस्याओं एवं महिला अनुदेशकों की मानवीय एवम मूलभूत समस्याओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है । बताया कि अनुदेशक पिछले करीब 10 वर्षों से पूर्ण कालिक कार्य करते हुए नौनिहालों का भविष्य सवार रहे हैं । अधिकांश अनुदेशकों की उम्र सीमा 40 वर्ष से अधिक हो चुकी है । अतः उन्हें नवीन शिक्षा नीति के अनुसार अब अनुदेशकों को नियमित किया जाए। नियमितीकरण होने तक तत्काल 12 माह के लिए समान कार्य समान वेतन की व्यवस्था

सांसद को ज्ञापन सौंपते अनुदेशक

लागू की जाए। महिला अनुदेशकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। क्योंकि जिस जनपद में शादी हुई हो उन्हें वहीं पर स्थानांतरित कर दिया जाए। सरकार द्वारा अनुदेशकों के विरुद्ध अदालतों में चलाई जा रही समस्त करवाई शीघ्र वापस लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के डबल बेंच में पारित निर्णय एवं दिशा निर्देशों को तत्काल प्रभाव से निष्पादित किया जाए। अनुदेशको के 11 सूत्रीय ज्ञापन देने के बाद सांसद कृष्णा पटेल ने अनुदेशकों को स्पष्ट किया कि बच्चों के भविष्य के साथ किसी तरह का खिलवाड़ न होना चाहिए आप लोगों की जायज मांगों को लेकर मैं शीघ्र मुख्यमंत्री से वार्ता कर आप लोगो के हक को दिलाने का हर संभव प्रयास करूंगी । इतना ही नहीं यदि आवश्यकता पड़ी तो संसद के सत्र में भी मुद्दे को उठाऊंगी। इस दौरान राकेश कुमार, पंकज कुमार, सरोज कुमार ,उमाशंकर सक्सेना ,संतोष कुमार, ज्ञानेंद्र प्रताप बसंतलाल ,विजय गुप्ता सुभाष अवधेश राम सिह महेन्द सिह हरिश्चंद्र सहित तमाम अनुदेशक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages