एसपी की चौखट पहुंचा मकान पर हो रहा अवैध कब्जे का प्रकरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, August 5, 2024

एसपी की चौखट पहुंचा मकान पर हो रहा अवैध कब्जे का प्रकरण

बाप-बेटी ने एसपी को शिकायती पत्र सौंप लगाई न्याय की गुहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बरेठर खुर्द गांव के रहने वाले बाप-बेटी ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पुनः गुहार लगाते हुए मकान पर अवैध तरीके से किये जा रहे कब्जे के पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए इस मामले में चौकी इंचार्ज द्वारा की गई एकतरफा कार्यवाही पर रोष जाहिर कर कार्यवाही की गुहार लगाई है। बरेठर खुर्द गांव निवासी रहसबिहारी पुत्र स्वर्गीय कृष्ण कुमार ने पुलिस अधीक्षक को पुनः भाई से आपसी समझौते के तहत खरीदे गए मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने भाई नित्य गोपाल की छोटी पुत्री श्वेता की शादी के लिए एक लाख 30 हज़ार रुपए दिए थे, इसके एवज में उसके भाई नित्य गोपाल ने 17 अक्टूबर 2015 को आपसी समझौते के आधार पर नोटरी के जरिए अपना मकान उसे बेच दिया था। उन्होंने बताया कि श्वेता की शादी के करीब एक माह बाद ही नित्य गोपाल की मृत्यु हो गई थी।

एसपी कार्यालय में खड़े पीड़ित बाप-बेटी।

भाई की मृत्यु के कुछ दिन बाद ही श्वेता का अपने ससुराल वालों से विवाद हो गया जिसके चलते वह मायके आ गई और हम लोगों के साथ ही रहने लगी। बताया कि भतीजी की नियत मकान पर खराब होने लगी जिसके चलते 08 जुलाई 2024 को उसने एक मुकदमा सिविल जज जूनियर डिवीजन के यहां दाखिल कर दिया था। बीती 29 जुलाई को उसकी भतीजी ने मकान में अवैध कब्जे की झूठी शिकायत पुलिस से की जिस पर खजुहा चौकी इंचार्ज भारत सिंह उनके पास आए और और अभद्रता करते हुए चोरी के झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देते हुए मकान खाली करने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि इसी बीच उसकी पुत्री अनुराधा बोलने लगी जिससे नाराज होकर चौकी इंचार्ज ने बाप-बेटी को झूठे मुकदमे में फसाकर जेल भेजने की धमकी देते हुए गाली-गलौज किया और दोनों लोगों को जबरन घसीटते हुए अपने वाहन तक ले गए और फिर चौकी ले जाने के बाद कुछ देर बिठाया फिर बिन्दकी कोतवाली लेकर गए। पुलिस की सह पर गांव के ही अनिल गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता व हर्ष गुप्ता, श्वेता ने मिलकर उसके घर का ताला उस समय तोड़ दिया था जब वह पुलिस की हिरासत में थाने पर बैठे हुए थे। जब वह लोग थाने से घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। पुत्री ने 112 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची, किंतु कोई कार्रवाई न करते हुए वापस लौट गई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए अनिल गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता, उसके पुत्र हर्ष गुप्ता, श्वेता गुप्ता के अलावा उनसे व उनकी पुत्री से अभद्रता करने वाले चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages