हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को करें आमंत्रित : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 6, 2024

हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को करें आमंत्रित : डीएम

तिरंगा झंडा फहराकर वेबसाइट पर अपलोड की जाए फोटो 

नौ अगस्त को काकोरी ट्रेन शताब्दी समारोह में आयोजित होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

फतेहपुर, मो. शमशाद । स्वतंत्रता दिवस पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान एवं नौ अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के सफल क्रियान्वयन हेतु तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इन्दुमती की अध्यक्षत में सम्पन्न हुई। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विभाग हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें। तथा सभी विभागों में जहां पर तिरंगा फहराया जाना है, चिन्हित कर नोडल अधिकारी नामित कराये एवं यह भी सुनिश्चित करे कि तिरंगा झण्डा फहराते समय की फोटोग्राफ्स सुस्पष्ट हो ताकि निर्धारित वेबसाईट पर अपलोड की जा सकें। खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, एआरटीओ, पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया

बैठक में भाग लेतीं डीएम सी. इन्दुमती व अन्य।

कि जिन विभागों को जो लक्ष्य मिला है, जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत कराये तथा झण्डा फहराते समय सेल्फी, फोटोग्राफ्स, रील अवश्य बनायें। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जनपद में 06 लाख, 80 हजार झण्डे लगाये जाने हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उपायुक्त स्वतः रोजगार के माध्यम से स्वंय सहायता समूह की दीदियों द्वारा 04 लाख 74 हजार झण्डे का निर्माण काराया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों के लिये राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वंय सहायता समूह की दीदियों द्वारा 02 लाख 06 हजार तिरंगा झण्डो का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास, स्कूल, सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना, लगाना, झण्डा लगाते व फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिये। आवासों एवं प्रतिष्ठानों में लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समय अवधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतार कर सुरक्षित रखा जाय। विशेष परिस्थितयों में झण्डा रात्रि में भी फहराया जा सकता है। झण्डे का निर्माण 03 अनुपात 02 में होना चाहिये, झण्डे का आकार आयताकार हो, झण्डे में तीन रंगों में सबसे उपर केसरिया, बीच में सफेद तथा नीचे हरे रंगा का प्रयोग कर बनाये, साथ ही सफेट पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोक चक को बाद में प्रिन्ट कराया जाना है। डीएम ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। इसके 100 वीं वर्षगाठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह जनपद में नौ अगस्त को गरिमापूर्ण भाव में मनाया जाय। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला/पेटिंग, सुलेख एवं निबन्ध, भाषण एवं वाद विवाद, प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सभी स्कूलों व संस्थाओं में आजादी के नायको के चित्र देश भक्ति नारे, लिखी प्रट्टीकाओं को हाथ में लेकर प्रभात फेरी निकाली जायेगी। शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्या/अध्यापकों द्वारा प्रार्थना सभा के समय काकोरी ट्रेन एक्शन/घटनाओं पर विधिवत प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को पढ़कर सुनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त समस्त शहीद स्मारकों, स्मृति स्थलों, अमृत सरोवरो, अमृत वाटिकाओं पर उपस्थित सम्मानित नागरिकों को काकोरी ट्रेन एक्शन को वृतांत को पढ़कर सुनाया जायेगा। साथ ही काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित चित्र व अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, सेवा समपर्ण, राष्ट्र धुन एवं ब्रास बैण्ड का वादन आदि कार्यक्रम आयोजित होगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी न्यायिक, समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त स्वताः रोजगार, डीसी मनरेगा, एआरटीओ, समस्त खंड विकास अधिकारी, ईओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages