पौधरोपण के बाद कराई जाए जियो टैगिंग: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 20, 2024

पौधरोपण के बाद कराई जाए जियो टैगिंग: डीएम

एक सप्ताह के अंदर कार्य पूरा करने के दिए गए निर्देश

रोपित किए गए पौधों की सुरक्षा में न की जाए लापरवाही

बांदा, के एस दुबे । डीएम नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला पर्यावरण समिति जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें डीएम नपे पौधरोपण किये जाने केे बाद उसकी जियो टैगिंग कराने के निर्देश दिए। एक सप्ताह के अंदर टेगिंग का कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी सम्बन्धित विभाग वृक्षारोपण किये गये वृक्षों की सुरक्षा के लिए विभाग स्तर पर कार्यवाही करें। निरीक्षण के समय चेक करें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को भी जियो टैगिंग का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। हरितिमा, अमृत वन एप पर लिंकेज कर सभी सम्बन्धित विभाग वृक्षारोपण से सम्बन्धित आवश्यक सूचना अंकित करें।

कलेक्ट्रेट में बैठक को संबोधित करते डीएम नगेंद्र प्रताप

डीएम ने ने प्रतिबन्धित प्लास्टिक और थर्माकोल को रोकने के लिए प्रभावी रूप से चेकिंग कराये जाने तथा उसका प्रयोग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कियेे जाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत समेत अधिकारियों को दिए। सालिड बेस्ड मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत कूडे का उचित निस्तारण बनाये गये कूडा निस्तारण केन्द्रों और चिन्हित डम्पिंग स्थान पर ही डालकर निस्तारण की कार्यवाही की जाए। नदी के किनारे व तालाब के आस-पास कोई भी कूडे का डम्पिंग केन्द्र नही होना चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि नगर व कस्बे के किनारे खुले स्थान पर कूडा नही डाला जाए। बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट का भी उचित निस्तारण सम्बन्धित संस्था बामदेव इनसालमेन्ट के माध्यम से सभी सरकारी अस्पतालों एवं अन्य चिकित्सालयों का बायो मेडिकल बेस्ट एकत्र कर बाहर भेजा जाए। उन्होंने वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाली सम्बन्धित इकाईयों तथा वाहनों की प्रदूषण कर जांच एवं चेकिंग कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम राजेश कुमार, जिला वनाधिकारी अरबिन्द कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत और सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages