छात्रों ने निकाली एंटी रैगिंग जागरूकता रैली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 17, 2024

छात्रों ने निकाली एंटी रैगिंग जागरूकता रैली

देवेश प्रताप सिंह राठौड़ 

वरिष्ठ पत्रकार

उत्तर प्रदेश झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय मे चल रहे 12 से 18 अगस्त 2024 के मध्य "एंटी-रैगिंग जागरूकता सप्ताह" के छठे दिन दिनांक 17-08-2024 को  रैगिंग के खिलाफ नारों, स्लोगन, पोस्टर, फ्लेक्स आदि के माध्यम से जागरूकता फैलाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया । जिसका संचालन  मुख्य प्रॉक्टर प्रोफेसर आर.के. सैनी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया । इस रैली में लगभग 250 छात्रों / छात्राओं ने अपने-अपने  हाथों मे एंटी रैगिंग जागरूकता एवं रैगिंग लिखे बैनर और नारा पट्टिकाओं के साथ भाग लिया।  रैली का विभिन्न विभागों के HODs, संस्थानों के शिक्षकों, विद्यार्थियों ने स्वागत किया एवं बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में एंटी रैगिंग कार्यक्रम की सराहना की। रैली विश्वविद्यालय के मैन गेट से प्रारम्भ होकर मनेजमेंट विभाग,


हिन्दी विभाग, फूड साइन्स विभाग, विज्ञान भवन , इंजीन्यरिंग , फोरेंसिक विभाग इत्यादि में होकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत ग्राउंड पर सम्पन्न हुई। दीक्षांत ग्राउंड पर सीनियर छात्रों / छात्राओं ने रैगिंग ना होने और रैगिंग ना सहने की शपथ रैली में प्र्तिभाग करने वाले विद्यार्थियों, विभिन्न विभागों के HODs, संस्थानों के शिक्षकों एवं टीम प्रॉक्टर के साथ ली। इस कार्यक्रम में प्रो.पुनीत बिसारिया, डॉ.विनीत कुमार, डॉ.एपीएस गौड़, डॉ0 अचला पांडे,  डॉ0 सुनील त्रिवेदी, डॉ.शुभांगी निगम, डॉ.उपेन्द्र सिंह तोमर, डॉ. रश्मी सिंह,  डॉ. श्वेता पांडे,  डॉ. प्रशांत मिश्रा, डॉ. संतोष पांडे, डॉ. प्रेम प्रकाश राजपूत, डॉ. प्रकाश चंद्रा, डॉ. सिमरन श्रीवास्तव, डॉ. विजय कुमार यादव, डॉ. चेतन आनंद, डॉ. मुकुल पसतोंर , डॉ. ज्योति मिश्रा डॉ.सचिन उपाध्याय, डॉ.कमल गुप्ता,डॉ. मुकेश कुशवाह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages