एससी एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के खिलाफ संगठनों ने किया प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 21, 2024

एससी एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के खिलाफ संगठनों ने किया प्रदर्शन

रैली निकालर सरकार को दी चेतावनी

संसद का सत्र बुलाकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को निष्प्रभावी करने की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । एससी एसटी आरक्षण पर आए सर्वाच्च न्यायालय के निर्णय के खि़लाफ विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजकर अदालत के निर्णय को रद्द करने की मांग की गई। बुधवार को तय कार्यक्रम के अनुसार भीम आर्मी, आज़ाद समाज पार्टी समेत बहुजनों की राजनीति करने वाले अनेक संगठनों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी व ज़ोरदार प्रदर्शन किया तत्पश्चात राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में आरक्षण से एससी एसटी समाज को पूर्ववती की तरह मिल रहे लाभ को बहाल रखने व सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी आरक्षण से क्रीमीलेयर को बाहर करने के निर्णय को रद्द करने की मांग की गई। बहुजन संगठनों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर रैली निकालकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए आरक्षण से छेड़छाड़ न करने की मांग किया। संगठनों के लोगों का कहना रहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते भीम आर्मी, आसपा के पदाधिकारी।

द्वारा एससी एसटी समाज की स्थिति को देखते हुए संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की थी। सर्वाच्च न्यायालय के आरक्षण से क्रीमीलेयर को बाहर करने के निर्णय से एससी एसटी समाज को भारी नुकसान होगा। उन्होंने सरकार पर विभिन्न सरकारी नौकरियो को निजी माध्यम से कराए जाने पर एससी एसटी समाज को आरक्षण से वंचित करने का आरोप लगाते हुए निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण लागू करने की मांग किया। उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण पर सर्वाच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय को रद्द कराये जाने की मांग की। वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव समेत सपा कार्यकर्ताओं द्वारा भी आरक्षण विरोधी प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए सरकार द्वारा एससी एसटी वर्ग के आरक्षण से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। इस मौके पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अमन राज गौतम, चंद्रभान यादव, वीरेन्द्र यादव जगदीश्वर पटेल, शिवबरन रावत, करन गौतम, उपेंद्र गौतम, अरुण केसकर, संजय गौतम, विमल पासी, बबलू मौर्य, प्रदीप गौतम, शिव कुमार पासी, संजय वर्मा रोहित लोधी आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages