प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने किया था मां का कत्ल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, August 5, 2024

प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने किया था मां का कत्ल

बेटी और प्रेमी ने मिलकर घोंटा था महिला का गला, शव तालाब में फेंका

महिला की हत्या में शामिल एक अभियुक्त फरार, पुलिस कर रही तलाश

अतर्रा थाना क्षेत्र के बल्लान गांव में 30 जुलाई को तालाब में मिला था शव

बांदा, के एस दुबे । रिश्तों को दागदार करने वाली एक घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। दरअसल बेटी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर मां की गला घोंटकर हत्या कर दी थी, इसके बाद शव को तालाब में फेंक दिया था। अतर्रा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने हत्यारोपी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। एक अभियुक्त फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मालुम हो कि अतर्रा क्षेत्र के बल्लान गांव स्थित तालाब में 30 जुलाई को एक महिला का शव बरामद हुआ था। अतर्रा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए महिला की गला दबाकर हत्या करने वाली उसकी पुत्री व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। थाना अतर्रा क्षेत्र के ग्राम चक्की पुरवा अंश बल्लान में एक महिला का शव तालाब में बरामद हुआ

मीडिया से मुखातिब एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र

था, जिसकी पहचान ग्राम बल्लान की रजुलिया उर्फ रजनिया पत्नी फूलचन्द्र के रुप में हुई थी। इस सम्बन्ध में मृतका के पति फूलचन्द्र की तहरीर पर थाना अतर्रा पर अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। जांच के तहत संदिग्धों व अन्य से पूछताछ के क्रम में पता चला कि मृतिका रजुलिया को अपनी पुत्री नीतू वर्मा के गांव के ही एक युवक अतुल आरख के साथ प्रेम-प्रसंग का पता चल गया था, जिस पर रजुलिया द्वारा अपनी पुत्री नीतू को डांटा फटकारा व गाली गलौज की गयी थी, जिस पर क्रुद्ध हो गयी और अपने प्रेमी अतुल व एक अन्य साथी ददुआ के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या की योजना बनायी। तीनों ने मिलकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को भ्रमित करने के उदेश्य से शव को गांव के बाहर तालाब में ले जाकर फेंक दिये। पुलिस द्वारा युवती व उसके प्रेमी को थाना अतर्रा क्षेत्र के शान्ति धाम स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अतुल आरख पुत्र शिवकुमार आरख निवासी शिवबालक का पुरवा अंश बल्लान, नीतू वर्मा पुत्री फूलचन्द्र वर्मा निवासी चक्की का पुरवा अंश बल्लान थाना अतर्रा शामिल हैं। जबकि एक अभियुक्त ददुआ वर्मा पुत्र शिवआधार निवासी चक्की का पुरवा अंश बल्लान थाना अतर्रा फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अतर्रा कुलदीप कुमार, एसओजी प्रभारी अनिल कुमार साहू, उप निरीक्षक दीपक कुमार सैनी, कांस्टेबल पंकज आर्या, कांस्टेबल विजय सिंह, महिला कांस्टेबल ज्योति देवी शामिल रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages