अस्पताल में रहें सभी दवायें, बाहर की न लिखें: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 6, 2024

अस्पताल में रहें सभी दवायें, बाहर की न लिखें: डीएम

डीएम ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में आकस्मिक वार्ड, शल्य क्रिया कक्ष, वीआईपी रूम, बाह्य रोगी विभाग, दवा वितरण कक्ष, हड्डी रोग विशेषज्ञ, एक्स-रे रूम, सीएनसी यू वार्ड, जच्चा-बच्चा वार्ड, रसोई घर, दवा भंडार कक्ष, पुरुष वार्ड, आयुष्मान भारत कक्ष, सिटी स्कैन कक्ष, पोषण पुनर्वास केंद्र, पीएनसी वार्ड, पैथोलॉजी विभाग, डॉट्स सेंटर, ब्लड बैंक, ओपीडी, पंजीकरण कक्ष देखा।

 सीएमएस के साथ निरीक्षण करते डीएम।

मंगलवार को उन्होंने सीएमएस डॉ वंदना श्रीवास्तव को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल की अच्छे ढंग से साफ-सफाई कराते रहें। सीसीटीवी कैमरा चलने चाहिए। प्रतिदिन मरीजों के वार्डों में बेडशीट बदली जाये। रसोई घर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भोजन बाबत जानकारी ली। रसोइयों ने बताया कि दो सब्जी, दाल, चावल, रोटी बनाई जा रही है। सीएमएस ने बताया कि प्रतिदिन मेन्यू अनुसार भोजन, नाश्ता, चाय दिया जाता है। पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चांे के अभिभावकों व भोजन की व्यवस्था रहती है। जिला अस्पताल में निष्प्रोज्य सामग्री पड़ी होने पर सीएमएस को नीलामी कराने के निर्देश दिये। अस्पताल में सभी दवाइयां होनी चाहिए। मरीजों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। ये सीएमएस सुनिश्चित करें। कोई डाॅक्टर बाहर की दवायें मरीजों को न लिखें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages