दिव्यांगों को हेल्प डेस्क की करें शुरुवात - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 6, 2024

दिव्यांगों को हेल्प डेस्क की करें शुरुवात

डीएम बोले- दिव्यांगों को दें सुविधायें

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने जिला स्तरीय दिव्यांग समिति, जिला दिव्यांग बंधु, लोकल लेवल कमेटी व यूडीआईडी समीक्षा बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती प्रियंका यादव ने उन्हें बताया कि जिले के दिव्यांगों की समस्याओं व शिकायतों के जल्द निस्तारण समिति के सदस्यों का गठन किया है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने को दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान, दिव्यांग पेंशन, कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना, दुकान निर्माण संचालन योजना, शादी-विवाह प्रोत्साहन, पुरस्कार योजना, चिकित्सा, यूडीआईडी, दिव्यांगजन क्षेत्र में कार्यरत शैक्षिक संस्था के राज्य निधि मद वित्तीय सहायता राज्य/राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार योजना बाबत जानकारी दी।

 दिव्यांगों की बैठक में बोलते डीएम।

मंगलवार को डीएम ने एसीएमओ को निर्देश दिये कि दिव्यांगों को प्रमाण पत्र बनवाने में मदद करें। सीएमओ कार्यालय में दिव्यांगों को हेल्प डेस्क शुरू की जाये। 4728 यूडी आईडी को दिव्यांगों के आवेदन लंबित हैं, तत्काल निस्तारण करायें। बीएसए को निर्देश दिये कि बच्चों को ब्रेल किट, एमआर किट, कान की मशीन आदि बांटने को बच्चों का चिन्हांकन करें। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिव्यांगों को निःशुल्क यात्रा अनुमन्य होने के बाद परिचालकों के परेशान न करने बाबत निर्देश दें। डीएसओ को निर्देश दिये कि जिले में 649 दिव्यांगों की फैमिली आईडी बनाने को राशनकार्ड अपात्रों को हटाकर व्यवस्था करायें। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, सीओ सिटी राजकमल, डीपीआरओ इंद्र नारायण सिंह, बीएसए बीके शर्मा, डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा समेत दृष्टि संस्था के महासचिव शंकरलाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages