हादसों में मरने वाले किसानों को तत्काल दें लाभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, August 5, 2024

हादसों में मरने वाले किसानों को तत्काल दें लाभ

डीएम ने बैठक कर एडीएम को दिये निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लंबित दावों के निस्तारण बाबत बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम ने उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री  कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत सभी तहसीलों के 36 आवेदन लंबित है। कमाऊ व्यक्ति की मृत्यु होने पर किसान के नाम जमीन होना चाहिए या फिर किसी किसान का बटाईदार हो। वह किसान लिखकर दे- तभी पात्रता मानी जाती है। सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने एडीएम से कहा कि सड़क दुर्घटना, आकाशीय विद्युत, सर्पदंश, ठंड, हीटवेब, विद्युत लाइन आदि हादसों में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके आवेदनों की जांच कराकर लाभ दिलायें। जो मामले आज निस्तारित हुए हैं, उन पीड़ितों

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

को लाभान्वित करायें। उप जिलाधिकारियों से कहा कि जो आवेदन हैं, अच्छे से परीक्षण करकर लम्बित पत्रावली में जांच आख्या लगाकर पेश करें, ताकि पीड़ितों को लाभ दिलाया जा सके। एसीएमओ को निर्देश दिये कि पीएम रिपोर्ट साफ होनी चाहिए। जिनकी विद्युत हादसे में मृत्यु होती है, उसमें भी पीएम रिपोर्ट साफ लिखी जाये। जिन मामलों में रिपोर्ट दोबारा भेजने के आवेदन हैं, उन्हें निस्तारित कर तत्काल भेजें, ताकि लाभ दिलाया जा सके। बैठक में एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम, एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, मानिकपुर पंकज कुमार वर्मा, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मऊ राकेश कुमार पाठक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages