स्मार्टफोन देकर छात्रों को हाईटेक कर रही योगी सरकार: आरके सिंह पटेल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, August 5, 2024

स्मार्टफोन देकर छात्रों को हाईटेक कर रही योगी सरकार: आरके सिंह पटेल

आरके सिंह हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रगौली में टैबलेट वितरण समारोह

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत आरके सिंह हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रगौली में हुए समारोह में एएनएम व जीएनएम के 183 छात्र-छात्राओं को पूर्व कैबिनेट मंत्री/पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने टैबलेट व स्मार्टफोन बांटे। पूर्व सांसद पटेल ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन देकर स्मार्ट व हाईटेक बनाकर सशक्त-आत्मनिर्भर बनाने का ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं। युवाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर भविष्य को संवार माता-पिता के सपनों को साकार करना चाहिए। सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी का सपना है कि प्रदेश का युवा समग्र रूप में सक्षम हो। तकनीकी युग में प्रदेश में बांटे जा रहे

टैबलेट बांटते पूर्व सांसद आदि।

स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा पढ़ाई व रोजगार को बढ़ाने में सफल होंगे। आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभदायी है। स्मार्टफोन का प्रयोग अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें। इस मौके पर प्रियंका देवी, राहुल कुशवाहा, सत्येंद्र सिंह, वर्षा सिंह, प्रतिभा सिंह, प्रीती देवी, रचना देवी, रोशनी देवी, रंजना देवी, कुसुम कली निषाद, कमला देवी, काजल पांडेय आदि 183 छात्र-छात्राओं को टैबलेट बांटे गये। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति प्रताप सिंह तोमर, रवि प्रकाश त्रिपाठी, राजकुमार त्रिपाठी, शिवाकांत पांडेय, प्रधानाचार्य डा खेमचंद्र, पार्वती यादव, अनुष्का गुप्ता, शिवानी रैकवार, वीरेंद्र सिंह, पूनम पटेल, प्रिया पटेल, महेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह आदि विद्यालय के शिक्षकों समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages