स्वयं अतिक्रमण हटाकर कार्रवाई से बचें व्यापारी : सीओ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 18, 2024

स्वयं अतिक्रमण हटाकर कार्रवाई से बचें व्यापारी : सीओ

सीओ ने ली व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक 

फतेहपुर, मो. शमशाद । व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में पुलिस उपाधीक्षक नगर की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में जनपद के सम्मानित व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थिति रहे। समस्याओं व उनके निवारण का पक्ष प्रस्तुत किया। शहर की मुख्य समस्या में सीओ सिटी ने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान के आगे अतिक्रमण अनेक समस्याओं को जन्म देती है। इस समस्या का निवारण व्यापारी स्वयं कर सकता है। इसलिए  व्यापारियों से अपील है कि अपने प्रतिष्ठान के आगे अतिक्रमण शीघ्र हटा लें और कानूनी कार्यवाही से बचें। उद्योग

व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक लेते सीओ सिटी।

व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने व्यापारियों के हितों में ई रिक्शा के डायवर्जन, वाहन चेकिंग में सरलता व्यापारियों की सुरक्षा व समस्या के निदान हेतु निवेदित किया। जिस पर जनपद का व्यापारी किसी भी समस्या के निदान हेतु पुलिस कन्ट्रोल रूम (9454403359) से सहयोग ले सकते हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा, जिलाध्यक्ष मनोज साहू, नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, श्रवण कुमार दीक्षित, प्रेमदत्त उमराव, संदीप श्रीवास्तव, मो. इमरान सहित तमाम प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages