बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, फार्मेसी संस्थान ने आयोजित की अटल 2024 व्याख्यान श्रृंखला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 20, 2024

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, फार्मेसी संस्थान ने आयोजित की अटल 2024 व्याख्यान श्रृंखला

देवेश प्रताप सिंह राठौड़ 

उत्तर प्रदेश झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान द्वारा  एलुमनाई टॉक एड्रेस एंड लेक्चर (अटल) 2024 व्याख्यान श्रृंखला का सफल आयोजन किया गया। इस श्रृंखला की पहली व्याख्यान में डॉ. राहुल पंत, परियोजना सलाहकार, नेशनल रॉ ड्रग रिपॉजिटरी, केंद्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान (आयुष मंत्रालय), झाँसी ने अतिथि वक्ता के रूप में भाग लिया। अटल 2024 व्याख्यान श्रृंखला में अलुमनी टॉक एड्रेस और व्याख्यान के विशेष अतिथि के रूप में, डॉ. पंत ने "फार्मेसी का भविष्य: नए क्षितिज और करियर के अवसरों की खोज" विषय पर एक प्रेरक व्याख्यान दिया। उन्होंने फार्मेसी के भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला और फार्मा उद्योग में उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। उनका संबोधन जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायक था, जिससे छात्रों को फार्मेसी क्षेत्र में करियर के संभावित रास्तों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली।


फार्मेसी संस्थान के विभागाध्यक्ष  प्रो. सुनील कुमार प्रजापति ने डॉ. राहुल पंत का स्वागत किया और उन्हें विश्वविद्यालय के एक प्रतिष्ठित पूर्व छात्र के रूप में सम्मानित किया। एलुमनाई अफेयर्स समन्वयक डॉ. शशि अलोक ने अतिथि वक्ता का परिचय दिया और उनके किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला, एवं साथ में फार्मास्युटिकल क्षेत्र में उनके योगदान का उल्लेख किया गया। इस कार्यक्रम में बी. फार्मा और एम. फार्मा के छात्र सक्रिय रूप से उपस्थित थे, जिन्होंने एक सफल उद्योग विशेषज्ञ के अनुभवों से सीखने में गहरी रुचि दिखाई। इस व्याख्यान के दौरान डॉ. गिरीश सोनी और डॉ. आर. एन. प्रजापति भी मौजूद रहे । अटल 2024 व्याख्यान श्रृंखला, फार्मेसी संस्थान की एक व्यापक पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य छात्रों को फार्मास्युटिकल उद्योग की बदलती माँगों के लिए तैयार करना है। इस माह के अंत में श्रृंखला के अगले सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages