चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति व वात्सल लखनऊ के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस साप्ताहिक उत्सव अभियान जिले के विभिन्न गांव तथा विद्यालयों में दस से 25 सितंबर तक हो रहे हैं। चित्रकूट के एबेनेजर जूनियर हाईस्कूल में जीवन कौशल व डिजिटल कौशल पर बालिकाओं को जागरूक किया। रविवार को अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षा ही जीवन शैली सिखाती है। माता-पिता पाठशाला की पहली सीढ़ी है।
बालिकाओं को जागरूक करती समिति। |
उनकी प्रेरणा से जीवन कौशल की शुरुआत होती है। बालिकाओं के लिए भारत सरकार, उप्र सरकार से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं बाल विवाह, लैंगिक भेदभाव के बारे में चर्चा कर बालिकाओं को जागरूक किया। एनएफएसएच पांच आंकड़ों अनुसार प्रदेश में 15.8 फीसदी बाल विवाह की दर राष्ट्रीय दर 23.3 फीसदी से कम है। 15.8 फीसदी लड़कियों की शादी हो जाती है। भारत सरकार ने 2006 में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम बनाया है। जो नवंबर 2007 में जम्मू कश्मीर छोड़कर पूरे देश में लागू है।
No comments:
Post a Comment