गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारी पूरी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 15, 2024

गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारी पूरी

राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने सिद्ध सेंधना बाबा आश्रम तालाब में विसर्जन तैयारी का जायजा लिया। रविवार को कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में आठ दिन पहले गणेश स्थापना हुई थी। गणेश महोत्सव की धूम बाद अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन में एक दर्जन मूर्तियों का विसर्जन होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि कस्बे की मूर्ति विसर्जन को स्मारक रोड होते हुए निर्धारित तालाब में विसर्जन व्यवस्था है। तालाब के चारों ओर साफ-

तैयारी का जायजा लेते नगर पंचायत अध्यक्ष।

सफाई, विद्युत व्यवस्था कराई है। नगर पंचायत के कुछ कर्मचारी तैनात किये हैं। विसर्जन स्थल जाने को मार्ग चैड़ीकरण कराया है। तालाब में पानी व्यवस्था को किसानों के प्राइवेट ट्यूबवेल से पानी भराया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने कहा कि कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस बल व्यवस्था कराई है। राजापुर कस्बे में स्थापित मूर्तियों को रोड चिन्हित किया है। गणेश विसर्जन पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है। उपद्रवियों पर कार्यवाही की जाएगी। गणेश प्रतिमा कमेटी की बैठक में निर्देश दिये हैं कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर शोभा यात्रा के अलग-अलग रास्ते व समय तय किये हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages