कंस मेले में दूसरे दिन भी उमड़ा ग्रामीणों का हुजूम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 20, 2024

कंस मेले में दूसरे दिन भी उमड़ा ग्रामीणों का हुजूम

प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है मेला, जमकर हुई खरीदारी

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी मेला परिसर में रही तैनात

जसपुरा, के एस दुबे । क्षेत्र में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कंस मेले में दूसरे दिन शुक्रवार को हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। विभिन्न कार्यक्रमों और पारंपरिक नृत्य का लोगों ने आनंद लिया। सुरक्षा के लिहाज से मेला परिसर में पुलिस तैनात रही। मालुम हो कि कस्बे में प्रति वर्ष कंस मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान मनोरंजन के लिए भी तमाम व्यवस्थाएं की जाती हैं। शुक्रवार को मेले का आयोजन जसपुरा प्रधान सुनीता सिंह राकेश सिंह चौहान के अलावा सीरजध्वज तिवारी, बड़ालाल चौहान, अरविंद सिंह, अमित सिंह, राहुल सिंह, शिवम सिंह, अनिल सिंह, चंद्रभान सिंह आदि की निगरानी में हुआ। पहले दिन भी मेले में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी। दूसरे दिन शुक्रवार को भी पुरुषों के साथ ही महिलाओं की अधिक संख्या रही। मेले में प्रतियोगिताओं के अलावा सांस्कृतिक

जसपुरा में आयोजित कंस मेले में मौजूद ग्रामीण

कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था। इस दौरान नृत्य, लोकगीत समेत खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था। प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मेले में लगे विभिन्न स्टॉल्स और दुकानों पर भी महिलाओं की खूब भीड़ रही। कपड़े, आभूषण, हस्तशिल्प और खाने-पीने की चीजों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। मनोरंजन के लिए झूले, सर्कस और बच्चों के खेल के साधनों ने भी मेले की रौनक बढ़ाई। कस्बे में हर साल आयोजित होने वाला कंश मेला इस बार भी लोगों के बीच खास आकर्षण का केंद्र रहा। आयोजकों की बेहतरीन व्यवस्था और स्थानीय लोगों के सहयोग से यह मेला सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। आयोजकों ने कहा कि आगामी वर्षों में भी मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से जसपुरा थाना पुलिस भी मौजूद रही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages