आरयूपी का स्थापना दिवस दो अक्टूबर को - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 30, 2024

आरयूपी का स्थापना दिवस दो अक्टूबर को

पिछड़े समाज की आवाज की जाएगी बुलंद 

फतेहपुर, मो. शमशाद । राश्ट्र उदय पार्टी का छठवां स्थापना दिवस कार्यक्रम शहर के खुशवक्तरायनगर स्थित एक मैरिज हाल में आगामी दो अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह बात सोमवार को राश्ट्र उदय पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होने बताया कि कार्यक्रम प्रातः दस बजे से शुरू होगा। जिसमें पार्टी के राश्ट्रीय, प्रदेश व जिला पदाधिकारियों के साथ प्रदेश के कोने-कोने से कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। मध्य प्रदेश, दिल्ली के साथ अन्य प्रदेशों के नेता कार्यक्रम में शिरकत कर पिछड़े समाज की आवाज बुलंद करेंगे।

पत्रकारों से बातचीत करते आरयूपी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल।

उन्होने कहा कि पार्टी की लड़ाई आरक्षण में वर्गीकरण व दबे-कुचले लोगों के हक अधिकार की है। युवाओं को रोजगार, पढ़े-लिखे लोगों को सरकारी नौकरी और संपूर्ण शिक्षा निःशुल्क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के साथ गौशालाओं में गायों को भरपूर दाना पानी दिए जाने समेत अन्य मुद्दों पर काम करना है। उन्होने आहवान किया कि बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ें। कार्यक्रम में राश्ट्रीय अध्यक्ष बाबू राम पाल, राश्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभारी/उत्तर प्रदेश राम आसरे पाल, राश्ट्रीय महासचिव ओंकार सिंह, राश्ट्रीय प्रवक्ता रामलखन पाल, महाराश्ट्र प्रभारी राधेश्याम पाल, संस्थापक सदस्य राजेश पाल, मध्य प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय मानव समाज पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष रमेश निशाद सहित अन्य पदाधिकारी व नेता सहभागिता निभाएंगे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages