डीएम ने स्कूल में बच्चों से पूछे प्रश्न, सही उत्तर मिला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 30, 2024

डीएम ने स्कूल में बच्चों से पूछे प्रश्न, सही उत्तर मिला

डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मिरगहनी का किया निरीक्षण

प्रार्थना सभा में बच्चों को संचारी रोग के प्रति किया जाए जागरूक

बांदा, के एस दुबे । डीएम नगेन्द्र प्रताप ने सोमवार को पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय मिरगहनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने हिंदी भाषा और गणित के सवाल बच्चों से पूछे, बच्चों ने सवालों का सही उत्तर दिया। डीएम ने कहा कि प्रार्थना सभा के दौरान सभी बच्चों को संचारी रोग के प्रति जागरूक किया जाए। विद्यालय निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्षा-3 व 4 के बच्चों से शिक्षा की गुणवत्ता का आंकलन करने के लिए हिन्दी भाषा व गणित विषय के संबंध प्रश्न पूंछे, जिनका कुछ छात्रों द्वारा संतोषजनक उत्तर देने पर उन्होंने सम्बन्धित अध्यापकों को शिक्षा की गुणवत्ता पर सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अध्यापक नियमित रूप से

बच्चों से सवाल करते डीएम नगेंद्र प्रताप

विद्यालय में उपस्थित रहें और निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत निर्धारित किये गये कोर्स के अनुसार बच्चों को बेेहतर शिक्षा प्रदान करतेे हुए विद्यालय को निपुण बनाएं। उन्होंने विद्यालय में कई कक्षाओं मेें बच्चों को डेªस में उपस्थित न होने पर खण्ड शिक्षाधिकारी को कडे निर्देेश दिये कि सभी बच्चों को डेªस केे साथ विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन अवशेष बच्चों के अभिभावकों केे खाते में डीबीटी के द्वारा धनराशि उपलब्ध नही हो पाई हैं, उनकी केवाईसी शीघ्र पूर्ण कराकर धनराशि उनके खाते में उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने विद्यालय परिसर की समुचित साफ-सफाई कराये जाने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाये जाने पर बच्चों की उपस्थिति बढाये जाने के लिए अभिभावकों की प्रतिमाह बैठक आयोजित कर उपस्थिति बढ़ाए जाने केे निर्देेश र्प्रधानाध्यापक को दिये। उन्होंने बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार मिड डे मील का गुणवत्तायुक्त वितरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में स्मार्ट क्लास में कक्षा-7 व 8 के बच्चों को साइंस व महत्वपूर्ण विषयों की तकनीकी रूप से जानकारी देते हुए पढाये जाने के सम्बन्ध में साइंस टीचर को निर्देश किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, बेसिक शिक्षाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages