भूतपूर्व सैनिकों की डीएम ने सुनीं समस्याएं, कराया समाधान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 20, 2024

भूतपूर्व सैनिकों की डीएम ने सुनीं समस्याएं, कराया समाधान

सैनिक कल्याण बंधु की बैठक में अधिकारियों को किया निर्देशित

समस्याओं का शीघ्रता के साथ करें समाधान, न की जाए लापरवाही

बांदा, के एस दुबे । डीएम नगेंद्र प्रताप ने सैनिक कल्याण बंधु की बैठक में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनीं। भूतपूर्व सैनिक मेजर रामनरेश निवासी ग्राम पड़ेरी में उनकी जमीन पर अतिक्रमण किए जाने के प्रकरण के निस्तारण के लिए डीएम ने एसडीएम पैलानी को अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए। ग्राम बिलगांव निवासी भूतपूर्व सैनिक की पत्नी पान कुंवर ने चकरोड में मिट्टी डलवाने का अनुरोध किया। डीएम ने खंड विकास अधिकारी महुआ को मनरेगा के अंतर्गत कार्य जाने के निर्देश दिए। हरदौली के भूतपूर्व सैनिक सियाशरण ने उनकी रियासी भूमि में नाम परिवर्तन किए जाने के प्रार्थना पत्र पर उप जिलाधिकारी सदर को कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया। ग्राम पड़ेरी में शवदाह के लिए भूमि चिन्हित किए जाने तथा भूतपूर्व सैनिकों के शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण के संबंध में प्रक्रिया को सरलीकरण किए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिए जाने पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार

बैठक को संबोधित करते डीएम नगेंद्र प्रताप।

कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। शहीद स्मारक बनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला सैनिक एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी को शीघ्र कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने भूतपूर्व सैनिकों को बताया कि उनकी पुलिस से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए पुलिस विभाग में कार्यरत पूर्व सैनिकों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिससे उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हो सके। उन्होंने बताया कि सवेरा योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान के लिए डायल 112 का उपयोग करें और साइबर क्राइम से बचाव के लिए 1930 पर भी संपर्क कर सकते हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिला अधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सहित मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार, सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages