व्यापारियों की समस्या समाधान के लिए होगी कार्रवाई : एएसपी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 20, 2024

व्यापारियों की समस्या समाधान के लिए होगी कार्रवाई : एएसपी

एएसपी ने पुलिस लाइन में व्यापारियों के साथ की बैठक, मांगे सुझाव

भीड़ वाले स्थानों पर लागू की जाएगी वन-वे यातायात प्रणाली

बांदा, के एस दुबे । अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक की। व्यापारियों ने तमाम समस्याएं बताईं, इस पर एएसपी ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। भीड़ वाले स्थानों पर वन-वे यातायात प्रणाली लागू करने की बात भी एएसपी ने कही है, ताकि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान हो सके और उनके व्यापार पर यातायात का बुरा असर न पड़े। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने समेत आम जनमानस में सुरक्षा का भाव मजबूत करने के लिए की जा रही कार्यवाही के तहत शुक्रवार को एएसपी शिवराज ने पुलिस लाइन सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्हे सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। मीटिंग में व्यापारियों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर प्रभावी कार्यवाही का भी आश्वासन दिया गया। बैठक में उन्होने कहा कि शहर क्षेत्र में विशेष कर मुख्य बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात व्यवस्था

व्यापारियों के साथ बैठक करते एएसपी शिवराज

को सुदृढ़ किया जायेगा। साथ ही पुलिस ऐसे स्थानों पर वन-वे लागू करने की दिशा में प्रयास कर रही है। उन्होने व्यापारियों से अपील की कि जो भी लोग सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकानों को बढ़ाते हैं, वह ऐसा न करें। इससे शहर क्षेत्र में जाम की समस्या उत्पन्न होती है। अगर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो इसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। मीटिंग के दौरान एएसपी ने व्यापारियों को साइबर अपराध के तरीकों व उससे बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला, सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन वेदमणि मिश्र, निरीक्षक यातायात राजेश चन्द्र मिश्रा, प्रभारी व्यापार प्रकोष्ठ हरिश्चन्द्र वर्मा और व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages