नवरात्र पर्व पर दुरुस्त रखी जाएं व्यवस्थाएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 28, 2024

नवरात्र पर्व पर दुरुस्त रखी जाएं व्यवस्थाएं

केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बांदा, के एस दुबे । केंद्रीय नवदुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पदाधिकारियों ने मांग की कि नवरात्र के दौरान व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए। इसके साथ ही भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाए। देवी पंडालों में सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों ने मांग की है कि नवरात्र के दौरान बिजली कटौती न की जाए। शहर के विभिन्न मार्गों में लटक रहे बिजली के तारों को शीघ्र ठीक कराया जाए। शहर में स्थापित देवी पंडालों और मंदिरों में सुबह और शाम को सफाई कराने के साथ कलई चूना डलवाया जाए। भारी वाहनों को सुबह चार बजे से सुबह 10 बजे तक और शाम छह बजे से रात 12 बजे तक प्रवेश वर्जित किया जाए। मंदिरों में सुबह तीन बजे से महिलाओं का आवागमन शुरू हो जाता है, जिस कारण महिलाओं की सुरक्षा के लिए

डीएम को ज्ञापन देने आए केंद्रीय समिति के पदाधिकारी

मंदिरों और चौराहों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इसके अलावा अन्य मांगें भी शामिल रहीं। इस दौरान समिति के पदाधिकारी उत्तम सक्सेना, अविनाश निगम, राजकुमार शिवहरे पूर्व विधायक, अमित सेठ भोलू, कल्लू सिंह राजपूत, प्रभाकर सिंह चंदेल, मनोज दीक्षित, शंशांक सोनी आदि मौजूद रहे। इधर, नरैनी कस्बे मे स्थित बम्बा तालाब पर श्री नवरात्रि दुर्गा सीमित न्यू इंडियन ग्रुप के द्वारा आगामी तीन अक्टुबर से शुरू होने वाली rनवरात्रि पर श्री दुर्गा जी की प्रतिमा की स्थापना के लिए बैठक बुलाई गई । जिसमे तालाब सुरक्षा को लेकर तालाब के चारो तरफ रसियों से बैरी कटिंग कर घाटों को बंद करने के जगह जगह सीमित के सदस्यों व कैमरो को लगवाने के विषय मे चर्चा हुई साथ ही डीजे की आवाज़ और समय के साथ खोलने और बंद करने के साथ ही मूर्ति विसर्जन मे फिल्मी गानों को न बजाने और शराबा न पीने की हिदायत दी गई सीमित अध्यक्ष आशीष विश्वकर्मा ने बताया की दस दिन तक चलने वाले नवरात्रि महोत्सव की तयैरिया जोरों पर है कल हुई पीस कमेटी की बैठक पर कस्बे में स्थित एक मात्र कारू माता मन्दिर के रास्ते मे उजाले और सड़क पर हुए गढ्ढो को भारने की मांग की है। बैठक पर सिमित के किशन , जीतू , पुनीत, विपिन त्रिवेदी, कुलदीप अवस्थी, विद्यासागर , रोहित गुप्त , मानू, नौशाद अली शिवा , सीमित गुप्ता, विनोद गुप्ता, जयकरन, अमित, प्रदीप पाठक, आलोक, सुमित, रामक्रपाल, पवन गुप्ता सहित सीमित के सभी सदस्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages