केंद्रीय नवदुर्गा पूजा महोत्सव समिति की बैठक में हुई चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 24, 2024

केंद्रीय नवदुर्गा पूजा महोत्सव समिति की बैठक में हुई चर्चा

आगामी तीन अक्टूबर से शुरू होगा नवरात्र महोत्सव, सावधानियां बरतने की सलाह

मांस और मदिरा की दुकानें कराई जाएं बंद, सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त करने की मांग

विसर्जन घाट को दुरुस्त करया जाए, बैठक में पदाधिकारियों से मांगे गए सुझाव

बांदा, के एस दुबे । आगामी तीन अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्र महोत्सव के मद्देनजर केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति की बैठक मंगलवार को महेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने नवरात्र महोत्सव को भव्यता के साथ और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा की गई और एक-दूसरे से सुझाव भी मांगे गए। समिति के पदाधिकारी जल्द ही जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे और व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराए जाने की मांग करेंगे। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू ने की जबकि संचालन महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत ने किया। समिति के प्रमुख संरक्षक के राजकुमार शिवहरे जी (पूर्व विधायक) ने बताया नवरात्रि महोत्सव के व्यवस्थाओं के संदर्भ में 28 सितंबर को सुबह जिलाधिकारी को समिति के द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा। नगर के समस्त पंडालो की एक आवश्यक बैठक 30 सितंबर को की जाएगी, जिसमें सभी लोग सादर आमंत्रित हैं। समिति के संरक्षक चंद्र मोहन बेदी ने जिला प्रशासन से मांग की कि नौ दिन मांस और मदिरा की दुकानों खुलने पर प्रतिबंध

महेश्वरी देवी मंदिर परिसर में बैठक के दौरान मौजूद समिति के पदाधिकारी

लगाया जाए। संरक्षक प्रभाकर सिंह चंदेल ने कहा कि सभी दुर्गा समिति द्वारा जो भी अच्छे पंडाल अनुशासन स्वच्छता और विसर्जन जुलूस में अपना प्रदर्शन अच्छा करते हैं तो समिति के द्वारा उनको भी पुरस्कृत किया जाना चाहिए। संरक्षक प्रकाश साहू योग गुरु ने बताया सभी पंडाल वालों की एक बैठक का आयोजन जल्दी से किया जाना चाहिए, जिससे उनकी भी कोई समस्या हो उसका भी शीघ्र निदान कराया जाना चाहिए। गोपाल चंद्र अवस्थी मल्लू महाराज ने कहा कि सभी पंडाल वालों को 9 दिन बहुत ही मधुर ध्वनि से भजन बजना चाहिए और पंडाल के आसपास स्वच्छता और अनुशासन रखना चाहिए संरक्षक डॉक्टर दिनेश दीक्षित ने सभी से अनुरोध किया की विसर्जन वाले दिन सभी लोग एक तरह की ड्रेस पहन कर आएं। इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू ने आश्वासन दिलाया कि नवरात्रि के पहले से जो भी समस्या है, उसका शीघ्र निदान कर दिया जाएगा। विसर्जन घाट को शीघ्र कंप्लीट कर दिया जाएगा। संरक्षक वीरेंद्र साक्षी ने 12 अक्टूबर को विसर्जन शोभायात्रा जिसको वह लोग बड़ी भव्यता से मनाते हैं और इस वर्ष भी धूमधाम से मनाएंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तम सक्सेना, वृंदावन वैश्य, शशि भूषण द्विवेदी राजू ,मनीष नगरिया, घनश्याम सिंह राजपूत ,अभिषेक पांडे, सचिन चौरसिया चीता, सुरेश गुप्ता कान्हा ,अमित गुप्ता मनीष ,अवधेश गुप्ता रुपाणी, नईम नेता ,निशांत खैरा,अविनाश निगम, संतोष, दिव्यांशु मिश्रा ,कुलदीप नामदेव,दीपक अवस्थी, हिमांशु गुप्ता, निर्भय कुमार गुप्ता ,सुशील अग्रवाल राहुल गुप्ता ,सागर गोयल अजय निषाद, छोटू धुरिया राकेश लखेरा, विमल निगम ,पुष्पेंद्र दीक्षित राकेश राजपूत ,पवन सैनी महेश प्रजापति विनय राजपूत ,डॉक्टर रमाशंकर राजपूत ,मयंक निगम ,राहुल गुप्ता, रवि साहू ,सागर गोयल ,राजू मिश्रा ,समिति के सदस्य उपाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages