अभियान चलाकर करवाएं राशन कार्डों का ई-केवाईसी : आयुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, September 25, 2024

अभियान चलाकर करवाएं राशन कार्डों का ई-केवाईसी : आयुक्त

आईजीआरएस प्रकरणों का निस्तारण स्थलीय निरीक्षण के साथ करें

एक्सप्रेस-वे और सड़कों के किनारे नजर न आएं गोवंश

मंडल के अस्पतालों में दवा वितरण और पर्चा काउंटरों की संख्या में करें इजाफा

बांदा, के एस दुबे । मंडलीय विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि अभियान चलाकर राशन कार्डों का ई-केवाईसी करवाएं। आईजीआरएस प्रकरणों का निस्तारण स्थलीय निरीक्षण करते हुए शिकायतकर्ता से संम्पर्क करें और गुणवत्ता के साथ शिकायत का निस्तारण किया जाए।सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में भी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। एक्सपे्रस-वे के किनारे और सड़कों के किनारे गाॅवों में कोई भी गौवंश विचरण करते हुए न मिले। उन्होंने मण्डल के सभी जिला अस्पतालों में जहां पर मरीजों की भीड़ अधिक रहती है, वहां पर एक-एक अलग काउन्टर पर्चा बनवाने एवं दवा वितरण करने के लिए खोले जाने के निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक को संबोधित करते मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी

आयुक्त ने मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यालयों को ई-आफिस किये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था करते हुए पूर्ण करें। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन बढ़ाएं और योजना में जनपद बांदा और हमीरपुर में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना में जिन किसानों की ई-केवाईसी किया जाना शेष रह गया है, उसको पन्द्रह दिनों में पूरा कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सोलर लाइटों के जलने की चेकिंग कराये जाने तथा विद्युत आपूर्ति निर्धारित अवधि के अनुसार किये जाने हेतु जनपद बाॅदा में सुधार किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन गरीब लोगों के मकान कच्चे व खराब स्थिति में हैं, ऐसे पात्र लोगों को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाया जाए। आयुक्त ने सड़क और सेतुओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नई सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर अक्टूबर माह में पूर्ण कराया जाए तथा सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य भी 10 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को सेतुओं का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ किये जाने के निर्देश दिये। निराश्रित गौवंश संरक्षण के लिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशालाओं का निरीक्षण कर वहां पर गौवंशों के लिए आवश्यक व्यवस्थायें कराते हुए गौशालाओं में कीचड आदि न रहने पाये। आयुक्त ने मध्यान भोजन योजना एवं प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि किये जाने के सम्बन्ध में समस्त बेसिक शिक्षा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता एवं छात्रों की उपस्थित में वृद्धि लायी जाए। इसके अलावा आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी बांदा नगेन्द्र प्रताप, जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणअप्पा जीएन, जिलाधिकारी हमीरपुर घनश्याम, जिलाधिकारी महोबा, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त यशवंत कुमार सिंह समेत मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages