विहान आवासीय विद्यालय में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, September 25, 2024

विहान आवासीय विद्यालय में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

कानपुर, संवाददाता । उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान एवं विहान बालिका आवासीय विद्यालय कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं द्वारा संस्कृत सुलेख एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को मेडल देकर उनकी हौसला अफजाई की गई इसके पश्चात छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री शरद कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी कानपुर एवं अपना घर आश्रम के संस्थापक श्री जेपी सिंह उपस्थित रहे मुख्य अतिथियों ने मां शारदा पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें संस्कृत भाषा के नाटक हिंदी बीमार है


नामक नाटक हिंदी वह संस्कृत भाषा के महत्व पर वाद विवाद वह हिंदी शिक्षिका अर्चना मौर्य द्वारा कविता के माध्यम हिंदी व संस्कृति का महत्व साझा किया गया इसके पश्चात छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथियों ने छात्रों के कार्यक्रमों की सराहना की श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री शरद जी द्वारा छात्राओं से कार्यक्रमों से संबंधित प्रश्न किए गए जिनके द्वारा से सही उत्तर सुन के वह प्रसन्न हुए और कार्यक्रम के विषय के बारे में और भी जानकारी दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों को विद्यालय अधीक्षिका सुश्री प्रगति सिंह विद्यालय अधीक्षक बालक नवी बक्श बालक बालिका दोनों के स्टाफ प्रतिभा उत्तम, अर्चना मौर्य, रिंकल पोद्दार, रानू शुक्ला, पवन मिश्रा, सुरेश सिंह ,सोनी गुप्ता ,अरविंद कुमार, आशीष विश्वकर्मा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages