तिंदवारी कस्बे में किया गया भजन संध्या का आयोजन, प्रस्तुत की गई झाकियां
कानपुर से आई जागरण पार्टी ने श्रोताओं को कर दिया मंत्रमुग्ध
बांदा, के एस दुबे । तिंदवारी कस्बे में गणेश महोत्सव के चलते शनिवार की रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके लिए भव्य तैयारियां की गई थीं। साथ ही कानपुर से जागरण पार्टी के सदस्यों को बुलवाया गया था। जागरण पार्टी के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी तो दर्शक झूम उठे। झांकियां प्रस्तुत करने के दौरान कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया। गणपति पंडालों में प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कलाकारों की ओर से कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। रिद्धि-सिद्धि व बुद्धि के दाता, विघ्नहर्ता-सुखकर्ता
भजन संध्या के दौरान नृत्य करते हुए कलाकार |
महाराजा गणपति बप्पा मोरिया, मंगलमूर्ति मोरिया के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। सिद्धिविनायक आराधना समिति के तत्वावधान में सिम्मी तिलकधारी जागरण पार्टी कानपुर के कलाकारों ने बेहतरीन भजन और शानदार झांकियां प्रस्तुत कीं। समिति सदस्यों ने गणपति बप्पा की पूजा अर्चनाकर आरती उतारी। कलाकारों ने भजन देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन, घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो, ऐ गणेश के मम्मी, खुश होंगे हनुमान राम राम किये जा, बम बम बोल रहा काशी प्रस्तुत किए तो दर्शक दीर्घा में मौजूद श्रद्धालु थिरक
दर्शक दीर्घा में मौजूद श्रद्धालु। |
उठे। इसके बाद हनुमानजी, भगवान राधा कृष्ण, मां काली के साथ महाकाल की झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया। इस मौके पर राहुल गुप्ता, अभिलाष गुप्ता, रितेश गुप्ता, हरवंश श्रीवास्तव, अमित, सोनू, श्यामू, संतोष, श्याम, रामजी, रामबाबू सोनी, दीपू सोनी, अमन गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, भूरेलाल फौजी समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इधर, तिंदवारी थाना पुलिस भजन संध्या के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा करती नजर आई।
No comments:
Post a Comment