गणेश महोत्सव के साथ जल विहार कार्यक्रम की रही धूम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 15, 2024

गणेश महोत्सव के साथ जल विहार कार्यक्रम की रही धूम

विमान पर भगवान रखकर घर-घर कराई गई पूजा, जमकर हुई पुष्प वर्षा

बांदा, के एस दुबे । पूरे जिले में रविवार केा बावन द्वादशी के मौके पर गणेश महोत्सव के साथ ही जल विहार कार्यक्रम की धूम रही। जिले के तिंदवारी और नरैनी रोड स्थित तिंदवारा गांव के अलावा कई स्थानों पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तिंदवारी में जहां विमान में भगवान राधा-कृष्ण और सीता राम की प्रतिमाएं रखकर भ्रमण किया गया। वहीं नरैनी रोड स्थित तिंदवारा गांव, बड़ोखर, कालिंजर और बदौसा क्षेत्र में भी घर-घर विमान पर विराजमान भगवान ले जाए गए। पुष्प वर्षा करते हुए श्रद्धालुओं ने भगवान का स्वागत किया। इसके साथ

तिंदवारी में विमान लेकर जाते हुए श्रद्धालु

ही माखन मिश्री का भोग लगाते हुए आरती उतारी। प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान विमान के साथ ढोल बाजा भी चल रहा था। रह-रहकर भगवान की जय-जयकार हो रही थी। बावन द्वाद्वशी के मौके पर रविवार को तिंदवारी क्षेत्र के तेरहीमाफी और नरैनी रोड स्थित तिंदवारा गांव में जल विहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने जल विहार के दौरान हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की, का जयघोष लगाया। इसके पूर्व विमान पर विराजमान राधा-कृष्ण और सीता-राम का घर-घर पूजन-अर्चन करते हुए प्रसाद चढ़ाया गया। तिंदवारा गांव में शाम के समय भरत मिलाप का आयोजन हुआ। इसमें गांव के सभी मंदिरों के विमानों को आमने-सामने रखकर पूजा-अर्चना की गई। मेला समिति तेरही माफी के अध्यक्ष डॉ भारतेंदु प्रकाश ने बताया कि परंपरा के अनुसार वामन द्वादशी के पहले दिन रविवार को भगवान राधा-कृष्ण का विमान जल विहार हुआ। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह रजावत दलबल के साथ मौजूद रहे। इधर, बदौसा में में बावन द्वादशी के मौके पर गाजे-बाजे के साथ भगवान राधा-कृष्ण और राम-सीता की झांकी विमान में रखकर निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ पुष्प वर्षा की गई। श्रद्धालुओं ने विमान में विराजमान भगवान की पूजा-अर्चना की। इसके बाद नाव से बागै नदी में जलविहार कराया गया। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा की। हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पैलानी क्षेत्र में खपटिहा कलां कस्बा के नई बस्ती
नरैनी में कन्या भोज करती कन्याएं

में भगवान श्रीराम की लीलाओं का चार दिनों तक मंचन किया गया। श्रीराम की भूमिका में रजनीश द्विवेदी कुम्हेड़ा, लखन-कल्पेश द्विवेदी, दशरथ-पवन बाबा चित्रकूटधाम, रावण- संतोष तिवारी, जनक पंडित शिव प्रकाश शास्त्री रहे। वहीं हास्य अभिनेता अजय अजूबा, खप्टिहाकलां ने अपनी हास्य कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को किया गदगद। व्यास विनोद द्विवेदी फतेहपुर, तबला में विपिन सिंह चौहान ने भी वादन व गायन किया। बबेरू कस्बे के गणेश उत्सव समिति अदभुत शिव मंदिर चौराहा मे स्थापित श्री सिद्धि विनायक गणपति की पूजा अर्चना के उपरांत गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच आयोजकों ने कन्या भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान शिव विलाश शर्मा, रोशन मोदनवाल अंकित कचेर, शूभ कचेर, कृष्णा गुप्ता, मोहित यादव, प्रिशू कचेर, प्रिश गुप्ता, राहुल साहू, सोमील गुप्ता, राहुल शिवहरे, राजवीर चौरसिया, सागर अग्रहरि गुप्ता मौजूद रहे। नरैनी कस्बे के बंबा तालाब परिसर में श्री गणेश उत्सव समिति द्वारा कन्या भोज का आयोजन बंबा तालाब परिसर में किया गया। समिति के अध्यक्ष रामकृपाल ने बताया कि गणेश चतुर्थी में गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित कर भव्य झांकी का श्रंगार शुरुवात की गई थी। समिति में राज कुशवाहा, प्रांशु गुप्ता, पुनीत विश्वकर्मा, किशन, सोनू विश्वकर्मा, विपिन त्रिवेदी, सुमित रैकवार का विशेष सहयोग रहा। गांव के लोगों ने भी सहयोग किया और आयोजन को सराहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages