नबी की पैदाईश पर रोशनी से सराबोर रहा कोना-कोना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 15, 2024

नबी की पैदाईश पर रोशनी से सराबोर रहा कोना-कोना

मक्का-मदीना की सजावट रही आकर्षण का केन्द्र

फतेहपुर, मो. शमशाद । नबी-ए-करीम हजरत मुहम्मद सल्ल0 की यौमे पैदाईश पर समूचा जनपद रंग बिरंगी रोशन से नहाया रहा। शहर में हर मोहल्ले के नवयुवकों द्वारा तरह-तरह से सजावट की गयी। रोड व गली सभी रंग बिरंगी झालरों से पटे रहे। चूड़ी वाली गली में विशेष सजावट द्वारा मक्का-मदीना की आकृति आकर्षण का केन्द्र रही। पीरनपुर, आबूनगर, बाकरगंज, पनी, सैय्यदवाड़ा सहित सभी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में गली-गली में युवाओं द्वारा की गयी सजावट को देखने का सिलसिला जारी रही। वहीं अंजुमनों द्वारा जुलूसे मोहम्मदी की तैयारी पूरी रात चलती रही। मोहल्ले की अंजुमनों ने अपने-अपने झण्डे को तैयार करने में लगे रहे। काजी-ए-शहर मौलाना कारी फरीदउद्दीन ने अंजुमनों की हौंसला अफजाई करते हुए आहवान किया कि जुलूसे मोहम्मदी में देशभक्ति से प्रेरित नातों को भी


शामिल करें। जिससे कि समाज में संदेश जाए कि हुजूर के पैदाईश समाज में अम्न व अमान के लिए हुई थी। जो पूरी दुनिया के नबी बनाकर भेजे गये थे। काजी-ए-शहर ने आगे कहा कि मुसलमानों को चाहिए कि वह नबी करीब सल्ल0 के मार्गदर्शन पर चलकर अपने जीवन को साकार करें। उच्च शिक्षा ग्रहण कर सामाज के हर तबके लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि आज का जश्न मिलादुन नबी इसी से प्रेरित होगा कि हम नबी सल्ल0 की शैली को अपने जीवन में उतार कर सार्थक बनाएं। उन्होने बताया कि कल (आज) जुलूस-ए-मुहम्मदी शहर के विभिन्न इलाकों से निकाला जायेगा। सभी जुलूस लाला बाजार में एकत्र होकर बाकरगंज, मुखलाल स्वीट हाउस वाली गली से होते हुए सैय्यदवाड़ा, पीलू तले चौराहा से लल्लू मियां कोठी, पनी मुहल्ला, चौक चौराहा आकर समाप्त होंगे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages