नाविकों की टीम बनाकर मंदाकिनी नदी की करायें सफाई: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 13, 2024

नाविकों की टीम बनाकर मंदाकिनी नदी की करायें सफाई: डीएम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति तथा जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में नदी में गिरने वाले टैप्ड व अनटैप्ड नालों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। निर्देश दिये कि इसकी साफ-सफाई करायें। रामघाट किनारे बनी दुकानों में प्लास्टिक थैला न बिकने पाये। अभियान चलाकर जांचकर जुर्माना लगायें। मंदाकिनी नदी की सफाई को नाविकों की टीम बनाकर सफाई करायें। शुक्रवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने कलेक्टेªट सभागार में बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिये कि मंदाकिनी नदी किनारे स्थित गांव में जन चैपाल लगाकर जागरुक करें। कहा कि जो श्रद्धालु बाहर से आते हैं, उनको गंगा सफाई के बारे में बतायें। मंदाकिनी नदी किनारे वृक्षारोपण करायें। डीएम ने वृक्षारोपण बाबत उसका जिओ ट्रैकिंग समय से कराने को कहा। बैरिकेडिंग ट्रीगार्ड व बाड बनाकर सुरक्षा करें। पौधों की निराई-गुड़ाई समय से करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि गौशाला व चरागाह में पौधरोपण करायें।

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

पर्यावरण बाबत मिशन लाइफ के तहत प्लास्टिक मुक्त अभियान, पार्कों की साफ-सफाई व कूड़ा कचरा के निस्तारण से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाये। अपील किया कि सभी का जन सहयोग चाहिए। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध होना चाहिए। जिले की स्थिति निजी स्वास्थ्य केंद्र से उत्पन्न जैविक चिकित्सा अपशिष्ट के प्रबंधन की मानिटरिंग हो। बैठक में सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर, एसडीएम सुश्री पूजा साहू, उपनिदेशक रानीपुर वन्य जीव विहार/प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी राजीव रंजन सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी हरिशंकर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, पीटीओ दीप्ति त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages