राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान क्विज में खुशी वर्मा प्रथम स्थान पर रही - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 29, 2024

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान क्विज में खुशी वर्मा प्रथम स्थान पर रही

 कानपुर, संवाददाता - राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लाक स्तरीय विज्ञान क्विज का आयोजन दिनांक 28 सितंबर 2024 को सर पदमपत सिंघानिया विद्यालय में किया गया । जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के 106 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग  किया और क्विज के प्रश्नों के माध्यम के द्वारा 25 छात्र छात्राएं चुने गए इनके मध्य पांच पांच ग्रुप बनाकर क्विज प्रतियोगिता हुई और इस  में टॉप फाइव बच्चों का चयन किया गया यह पांच बच्चे जनपद स्तर की क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे राष्ट्रीय आविष्कार के अभियान के अंतर्गत होने वाली विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में भी टॉप 25 से खंड शिक्षा अधिकारी यास्मीन रहमान  के नेतृत्व में चयन समिति  के द्वारापांच बच्चों का चयन किया गया  उनके मॉडल जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की विज्ञान प्रदर्शनी में लगाए जाएंगे इस अवसर पर नगर क्षेत्र के समस्त ए आर पी ऋशा सक्सेना, प्रशांत सिंह, अनीता मल्होत्रा, सत्येंद्र वर्मा और अवधेश कुमार सिंह


यादव, डीसी ट्रेनिंग प्रबोधजी,एसआरजी अलका गुप्ता एवं विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापक व अध्यापिकाएं सम्मिलित रहे। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज को सफल बनाने में  क्विज का पर्यवेक्षक  कुलदीप तिवारी, देश दीपक श्रीवास्तव, मिथलेश वर्मा, इंदु पोरवाल साकेत सिंह, वीरप्रताप सिंह आदि रहें। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में खंड प्रेम नगर से कंपोजिट स्कूल रामकृष्ण नगर की छात्रा खुशी वर्मा प्रथम स्थान पर कंपोजिट कन्या पुराना कानपुर के छात्र हर्षल द्वितीय स्थान पर एवं कंपोजिट रामकृष्ण नगर के छात्र मोहित तृतीय स्थान पर कंपोजिट किदवई नगर की छात्रा वैष्णवी चतुर्थ स्थान पर तथा कंपोजिट प्रेम नगर डिप्टी पड़ाव के छात्र आयुष कश्यप पांचवें स्थान पर रहे यह सभी  छात्र छात्राएं जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages