महिला महाविद्यालय में विचार गोष्ठी व काव्य पाठ का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 14, 2024

महिला महाविद्यालय में विचार गोष्ठी व काव्य पाठ का आयोजन

प्राचार्या ने हिंदी एक भाषा पर डाला प्रकाश

फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर विचार गोष्ठी एवं काव्य पाठ का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन सक्सेना ने कहा कि हिंदी एक भाषा होने के साथ-साथ हम भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोने का भी कार्य करती है। डॉ बसंत कुमार मौर्य ने बताया कि अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी के समय हिंदी को ही राष्ट्रभाषा के रूप में उपयोग किया गया था। डॉ आनंद

कार्यक्रम में प्रतिभाग करतीं छात्राएं एवं शिक्षक।

नाथ ने बताया कि विश्व पटल पर हिंदी आज बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इस अवसर पर आयोजित काव्य पाठ में दामिनी सिंह, रितिका, सताक्षी, आकाशी अग्निहोत्री, श्रेया त्रिपाठी, काजल सिंह, अंजलि प्रजापति ने काव्य पाठ किया। उमरा इश्तियाक, महिमा पाल एवं माही गुप्ता ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन विभाग प्रभारी डॉ. श्यामजी सोनकर ने किया। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक एवं अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages