चकबंदी कार्यालय में रिश्वतखोरी: एसओसी के पेशकार का सामने आया वीडियो - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 30, 2024

चकबंदी कार्यालय में रिश्वतखोरी: एसओसी के पेशकार का सामने आया वीडियो

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चकबंदी कार्यालय में रिश्वतखोरी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एसओसी के पेशकार रिश्वत ले रहे हैं। जिससे सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की नीति पर सवाल उठ रहे हैं। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है। मऊ के आदर्श श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले तीन साल से उनके पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र को वापस करने को चकबंदी कार्यालय में उनसे रिश्वत मांगी जा रही थी। जब उन्होंने बार-बार परेशान होने के बाद प्रमाण पत्र मांगा तो पेशकार ने खुलेआम श्सुविधा शुल्कश् की मांग की। इस घटना का वीडियो आदर्श के एक

 मांग करता पीडित।

साथी ने रिकॉर्ड कर लिया। जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पेशकार श्रीवास्तव को पैसे दराज में रखने का इशारा कर रहे हैं। पचास रुपये का नोट भी नजर आ रहा है। आदर्श श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की शिकायत जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई। वहां से भी कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता। डीएम शिवशरणप्पा जीएन से इस मामले पर सख्त कदम उठाने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages