जेलकांड में अब्बास की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 30, 2024

जेलकांड में अब्बास की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जेल कांड मामले में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। अब्बास अंसारी ने चित्रकूट जेल कांड व गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में जमानत की मांग की है। मामले में अब्बास समेत पांच के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने चित्रकूट जेल कांड मामले में विधायक अब्बास अंसारी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। ये आदेश जस्टिस जसप्रीत सिंह की सिंगल बेंच ने दिया था। इसके बाद अब्बास अंसारी ने जमानत को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्बास अंसारी को 18 नवंबर 2022 को नैनी जेल से चित्रकूट जिला कारागार लाया गया था। चित्रकूट जेल में पत्नी से गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करने वाले माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी समेत पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। विधायक अब्बास के अलावा मुलाकात में मददगार रहे सपा नेता, जेल कैंटीन ठेकेदार, निखत के चालक और खाते में पैसा भेजने वाले पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। यहां पर उसकी पत्नी निखत को 10 फरवरी 2023 को डीएम अभिषेक आनंद व तत्कालीन एसपी वृंदा शुक्ला ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया था। वह गैरकानूनी तरीके से जेल में पति से मुलाकात कर रही थी।

 अब्बास अंसारी।

इस मामले में जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर, वार्डर के अलावा अन्य मददगार गिरफ्तार हुए थे। इनमें कुछ लोग जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में अब्बास, कैंटीन ठेकेदार कर्वी निवासी नवनीत सचान, निखत के चालक नियाज अंसारी, सपा नेता फराज खां और खातों में पैसा ट्रांसफर करने वाले वाराणसी के शहबाज आलम खां के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। एक साल पहले अब्बास अंसारी और उनके सहयोगियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था। अगस्त में चित्रकूट कोतवाली में अब्बास अंसारी समेत पांच अन्य के खिलाफ फिर से गैंगस्टर की कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, मामला एक व्यापारी से फिरौती मांगने और धमकाने से जुड़ा है। जेल प्रकरण के बाद अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल भेज दिया गया था, लेकिन उन पर चल रहे कई अन्य मामलों की जांच अब भी जारी है। अब्बास अंसारी के वकील का कहना है कि चित्रकूट गैंगस्टर प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages