डीएम के निर्देश: ग्रामीणों को नदी किनारे जाने से रोकें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 29, 2024

डीएम के निर्देश: ग्रामीणों को नदी किनारे जाने से रोकें

जल स्तर में हो रही निरंतर वृद्धि

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। सभी जलाशयों के जलस्तर में अनापेक्षित भारी वृद्धि हो गई है। रसिन बांध की जल संग्रहण क्षमता का स्तर अधिकतम 142 मी निर्धारित है। इसके सापेक्ष आज जलस्तर 141.30 मी है। साथ ही निरन्तर वृद्धि हो रही है। रविवार को बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम को निर्देश दिये कि रसिन बांध का मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखें। स्थलीय निरीक्षण दौरान समय सहायक अभियंता ने बताया कि बांध के गेटों को खोले

रसिन बांध का निरीक्षण करते सहायक अभियंता।

जाने पर बांध का पानी बानगंगा नदी से बागेन नदी में समाहित होगा। अपर जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता को निर्देश दिये कि जो गांव नदी किनारे हैं, वहां मुनादी कराकर ग्रामीणों को सुरक्षित रहने को सुचित करें। कोई भी व्यक्ति अथवा मवेशी नदी किनारे न जाये। किसी प्रकार के अप्रिय घटना से बचें। सहायक अभियंता को निर्देश दिये कि समय-समय पर जल स्तर को देखते रहें। सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहें। थाना प्रभारी भरतकूप से वार्ताकर निर्देश दिये कि भ्रमणशील रहकर देखते रहे। इस मौके पर सहायक अभियंता सर्वजीत कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages