शक्ति की पाठशाला : बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 28, 2024

शक्ति की पाठशाला : बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरूक

अतर्रा के सरस्वती इंटर कालेज में किया गया पाठशाला का आयोजन

बांदा, के एस दुबे । महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत सीओ अतर्रा ने मिशन शक्ति टीम के साथ थाना अतर्रा क्षेत्र के सरस्वती इण्टर कॉलेज में शनिवार को शक्ति की पाठशाला आयोजित की। इसमें बालिकाओं और महिलाओं को उनकी सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

शक्ति की पाठशाला के दौरान मौजूद छात्राएं व पुलिस अधिकारी

महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी अतर्रा प्रवीण कुमार यादव के नेतृत्व में थाना अतर्रा क्षेत्र के सरस्वती इण्टर कॉलेज में शक्ति की पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को शासन द्वारा उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जा रही है। बालिकाओं व महिलाओं को मुख्यमंत्री हेल्पालाइन-1076, वीमेन हेल्पलाइन-1090, चाइल्ड केयर हेल्पलाइन, आपाताकालीन पुलिस सेवा- डायल यूपी 112 जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages