थाना समाधान दिवस : 102 में 43 शिकायतों का निस्तारण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 28, 2024

थाना समाधान दिवस : 102 में 43 शिकायतों का निस्तारण

डीआईजी ने अतर्रा, डीएम व एसपी ने नगर कोतवाली में सुनीं समस्याएं

बांदा, के एस दुबे । जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों ने आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनका निस्तारण किया। जनपद के थानों में आईं 102 शिकायतों में 43 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतें संबंधित विभागों को सौंपकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। शनिवार को सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा समस्त थानों में जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस पर डीआईजी अजय कुमार सिंह ने थाना

कोतवाली नगर में डीएम-एसपी फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए

अतर्रा पर जनता की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण किया गया । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा थाना कोतवाली नगर पर जनता की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण किया गया। एएसपी शिवराज द्वारा थाना बबेरु व बिसण्डा पर जनता की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण किया गया। जनपद के समस्त थानों पर जनसुनवाई की गयी तथा जनता की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 102 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 43 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम का गठन किया गया है। इधर, जसपुरा में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अध्यक्षता एसडीएम शशिभूषण मिश्र ने की। थाना प्रभारी मोनी निषाद ने समाधान दिवस पर आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। एसडीएम शशिभूषण मिश्र ने कहा कि सभी अधिकारी
अतर्रा में शिकायतें सुनते डीआईजी

शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी समस्या के समाधान में देरी न हो। थाना प्रभारी मोनी निषाद ने भी कहा कि सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है और पुलिस विभाग के अधिकारी तत्परता से कार्रवाई करेंगे। समाधान दिवस के दौरान जल निकासी, जमीन विवाद और घरेलू हिंसा जैसे कई मामलों पर चर्चा की गई। समाधान दिवस में राजस्वनिरिक्षक व लेखपाल और पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। समाधान दिवस पर कुल 10 शिकायतें दर्ज की गईं, मौके पर किसी का निस्तारण नही हो सका , जबकि सभी मामले राजस्व के थे। इन मामलों को राजस्वनिरिक्षक व संबंधित हल्का लेखपाल को जांच कर निस्तारण कराने को एसडीएम ने दिए।

बबेरू में तीन मामलों का हुआ निस्तारण

बबेरू। कोतवाली परिसर मे थाना समाधान दिवस में एएपी शिवराज सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कोतवाली क्षेत्र से अलग-अलग गांव से फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा है। जिसमें ज्यादातर मामले पारिवारिक झगड़े, जमीनी विवाद, एवं पति पत्नी का विवाद से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं। जिसमें प्रार्थना पत्र को संबंधित पुलिसकर्मी राजस्व विभाग की टीम को प्रार्थना पत्र सौंप कर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह, तहसीलदार लखन लाल राजपूत, प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह, सहित अन्य पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल कानून को मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages