शहीद कोबरा कमांडों की प्रतिमा का एएसपी ने किया अनावरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 29, 2024

शहीद कोबरा कमांडों की प्रतिमा का एएसपी ने किया अनावरण

देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

परिजनों से एएसपी ने की बात, पुलिस हर समय उनके साथ

बांदा, के एस दुबे । शौर्य चक्र कोबरा कमांडों शहीद विकास कुमार की प्रतिमा का अनावरण रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने किया। वर्ष 2022 में शहीद को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से विभूषित किया था। इस दौरान शहीद के परिजन, कोबरा बटालियन निरीक्षक और ग्रामीणों के अलावा पुलिस फोर्स मौजूद रही।लामा गांव में शौर्य चक्र कोबरा कमांडो शहीद विकास कुमार की प्रतिमा का अनावरण किया गया, इस दौरान कोबरा बटालियन के निरीक्षक व अन्य जवान उपस्थित रहे । बता दें कि शहीद विकास कुमार 23 सितंबर 2009 को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में आरक्षी के

लामा गांव में प्रतिमा अनावरण के बाद मौजूद एएसपी, कोबरा बटालियन निरीक्षक व परिजन

पद पर भर्ती हुए थे। वह 18 जुलाई 2014 को 204 कोबरा वाहिनी जगदलपुर, जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) के अतिसंवेदनशील नक्सवाद प्रभावित क्षेत्र में तैनात हुए थे। 10 फरवरी 2020 को ग्राम ईरा पल्ली जनपद बीजापुर में नक्सलवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये। शहीद के अदम्य साहस की स्मृति में राष्ट्रपति के द्वारा मई 2022 में शहीद के शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। एएसपी ने इस दौरान शहीद के परिजनों से वार्ता की और आश्वस्त किया कि पुलिस परिवार हर समय उनके साथ है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages