शनिवार देर रात तक चली मरकजी कमेटी की बैठक
सजावट में अच्छे प्रदर्शन के लिए किया जाएगा पुरस्कृत
बांदा, के एस दुबे । शनिवार देर रात तक चली बारह रबीउल अव्वल मरकजी की मीटिंग में पैगंबर-ए-इस्लाम की यौमे विलादत मानने पर अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। उक्त मीटिंग हाजी मोहम्मद फारूक एडवोकेट की सदारत में उनके आवास पर संपन्न हुई। सभी की राय मशविरा से यह तय किया गया कि जिले के सभी अकीदतमंद हजरात पैगंबर के जन्म दिवस को खुलूस के साथ मनाएं और आपसी भाईचारा बढ़ाएं। सुबह फजिर की नमाज के बाद सलातो सलाम का नजराना पेश करें। दिन में लंगर का एहतमाम करें और नमाज की पाबंदी करें। गरीब लोगों की मदद करें और नात पाक का भी एहतमाम करें। नए या साफ कपड़े पहनें और रसूल अल्लाह के बताए रास्ते पर
मरकजी कमेटी की बैठक में मौजूद सदस्य |
चल कर उनकी अखलाक-ए-जिंदगी पर अमल करें। मरकजी कमेटी ने फैसला किया कि पूरे शहर की सजावट,जुलूस माडल,मस्जिदों की सजावट में अच्छे प्रदर्शन पर पुरुस्कृत किया जाएगा। सभी लोगो से अपील की गई कि ऐसी कोशिश करें कि इस त्योहार से किसी को दिक्कत न हो प्रशासन के निर्देशन पर अमल करें। इस मौके पर सदर हाजी मोहम्मद फारूक एडवोकेट, नायब सदर हाजी जाहिद अली, हाजी अजीजुस्समद, हमीद एडवोकेट, सचिव अनवर सईद खान, आजम फारूकी, सदस्य उमर अली, मोहम्मद इकराम, परवेज खान, साजिद खान, फरहान खान गफ्फार खान, सलमान अहमद व मुख्य रूप से अल्हाज गुलाम मुस्तफा हज ट्रेनर भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment