भाजपा सरकार में किया जा रहा मजदूरों का उत्पीड़न - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 29, 2024

भाजपा सरकार में किया जा रहा मजदूरों का उत्पीड़न

सपा कार्यालय में आयोजित हुई मजदूर सभा की मासिक बैठक

बांदा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी कार्यालय में रविवार को मजदूर सभा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव ओमनारायण त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार में मजदूरों के साथ अत्याचार हो रहा है। मजदूरों के उत्थान के बिना देश और प्रदेश का विकास असंभव है। संचालन करते हुए लाहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अबरार फारूकी ने कहा कि मजदूरों के उत्पीड़न की लड़ाई लड़ी जाएगी। मुख्य अतिथि ने कहा कि जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, मजदूरों के साथ अत्याचार हो रहा है। वह आप सबने खुली आंखों से देखा है। देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में मजदूरों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। मजदूरों के उत्थान के बिना देश और प्रदेश का विकास असंभव है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष नासिर खान ने कहा कि समाजवादी मजदूर सभा किसी भी दशा में मजदूरों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं

बैठक को संबोधित करते ओमनारायण त्रिपाठी विदित।

किया जाएगा। भाजपा सरकार के जुल्म के खिलाफ समाजवादी मजदूर सभा लड़ाई लड़ेगी। बैठक में जयराम चौरसिया को जिला उपाध्यक्ष व अनिल प्रजापति समेत रानी प्रजापति को जिला सचिव मजदूर सभा मनोनीत किया गया। बैठक में युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आमिर खान, अनुसूचति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीलेश श्रीवास, जिला महासचिव एजाज खान, सोनू यादव, दुष्यंत त्रिपाठी, बबलू श्रीवास, आदिल हुसैन, प्रदीप परिहार, पिंटू सहित अनिल यादव, श्रीपाल यादव, फैसल, आकाश कान्हा, शीतल यादव, बहोरी निषाद, महेश्वरी, दीपक प्रजापति, विनय निषाद, राजेंद्र प्रजापति, लल्लू खां, मानस कोटार्य, कल्लू निषाद, बुद्धविलास, साहिल, राजकरन, शशांक, श्यामू पाल, अफजल, इंद्रपाल, श्यामा, रामरती, हसीना, कुसमा, सुमन, महेंद्र यादव, टेशू यादव, राजकुमार, राजेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages