12 हजार घरों में सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने का लक्ष्य: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 1, 2024

12 हजार घरों में सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने का लक्ष्य: डीएम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की बैठक में परियोजना अधिकारी नेडा एके श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में निदेशालय स्तर से पीएम सूर्य घर योजना को 12 हजार  घरों में ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने का लक्ष्य है। शासन से दस हजार आठ सौ का लक्ष्य नगर पालिका व नगर पंचायतों को दिया है। मंगलवार को डीएम ने कलेक्टेªट स्थित सभागार में हुई बैठक में सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना को एक से दस किलोवाट क्षमता के संयंत्र का अनुमानित मूल प्रति किलो वाट 60-65 हजार रुपए प्रति किलो वाट के मध्य आता है। भारत सरकार व प्रदेश सरकार ने प्रति किलो वाट के अनुसार अनुदान दे रही है। संयंत्र स्थापना को प्रति किलो वाट दस वर्ग मीटर छाया रहित छत की आवश्यकता होती है। एक किलो वाट के सोलर रूफटॉप संयंत्र से औसतन प्रतिदिन चार या पांच यूनिट बिजली का उत्पादन होता है। योजना

बैठक में निर्देश देते डीएम।

का लाभ प्राप्त करने को ऑनलाइन आवेदन को भारत सरकार ने नेशनल पोर्टल पर लागू किया है। जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी नेडा से कहा कि नगर पालिका, नगर पंचायतों व मुख्य कस्बों पर अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार कराया जाये। लोगों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता व अपने विद्युत कर्मचारियों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करके सोलर पैनल के कनेक्शन अधिक से अधिक कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages