70 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों को मिलेगा पांच लाख का स्वास्थ्य लाभ: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 1, 2024

70 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों को मिलेगा पांच लाख का स्वास्थ्य लाभ: डीएम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उप्र राज्य वरिष्ठ नागरिक नीति के तहत डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों को हार्दिक शुभकामनायें दी। कहा कि आप लोग भारत व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। समाज के लोगों को भी लाभान्वित कराए। भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 70 वर्ष से ऊपर आयु के सभी लोगों को पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ लेने की योजना लागू की है। इसके अलावा पेंशन योजना भी संचालित है। उनका भी लाभ आम जनमानस को दिलाई जाए। मंगलवार को जिलाधिकारी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि जो वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं हैं, उनको संबंधित विभागों से निस्तारण करायें। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र

सम्मानित करते डीएम।

सिंह भदौरिया ने वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा, प्रभावी व्यवस्था शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल को शोषण से उनकी रक्षा की व्यवस्था सक्रिय की है। पेंशनर्स संघ अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि शासन-प्रशासन की मंशानुसार वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जा रहा है। पेंशनर्स संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप नारायण श्रीवास्तव ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान कराने का निर्णय लिया है। सरकार लोगों को जागरुक कर रही है। समाज का वातावरण दूषित हो रहा है। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ नागरिकों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह समेत संबंधित अधिकारी व पेंशनर्स जगबली सिंह, महेंद्र सिंह पटेल, जागेश्वर सिंह, गोकुलेश ओझा, नरेश गुप्ता, मधुसूदन मिश्रा, भुवनेश पांडेय आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages