संपूर्ण समाधान दिवस पर 120 शिकायतों में 10 मामले निस्तारित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 5, 2024

संपूर्ण समाधान दिवस पर 120 शिकायतों में 10 मामले निस्तारित

तहसील बबेरू में डीएम ने सुनीं फथ्रयादियों की समस्याएं

शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपा गया

बांदा, के एस दुबे । तहसील बबेरू में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम नगेंद्र प्रताप ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कुल 120 शिकायती पत्रों में 10 मामलों का निस्तारण हुआ। बाकी शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश के साथ आवेदन पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने मौके पर 10 जन शिकायतों का निस्तारण करते हुए शेष प्रकरणों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये गये कि सम्बन्धित आवेदन पत्रों को गम्भीरता से लेते हुए समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाए। समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, आपूर्ति, विद्युत, बेसिक शिक्षा, व अन्य विभागों से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष ग्राम कैरी निवासी गिरजा

संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनते डीएम नगेंद्र प्रताप

देवी द्वारा उनकी भूमिधरी जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर तहसीलदार बबेरू को कार्यवाही करते हुए निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। ग्राम उमरहनी निवासी देवेन्द्र कुमार द्वारा भूमि के खातेदारों की हिस्सेदारी दुरूस्तीकरण किये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पर राजस्व निरीक्षक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम कमासिन की मंजू देवी द्वारा पारिवारिक लोगों द्वारा झगडा व मारपीट करने की शिकायत पर तथा ममसीखुर्द निवासी छेदी लाल के द्वारा गाॅव के लोगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने व मारपीट करने की शिकायत पर एसएचओ कमासिन को जाॅच करते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। ग्राम पछौंहा के एक फरियादी द्वारा उसके खेत पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर नायब तहसीलदार और पुलिस को मौके पर भेजकर प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। संपूर्ण समाधान दिवस तहसील बबेरू में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को सुनते हुए उनके त्वरित निराकरण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिये। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला विकास अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी बबेरू नमन गुप्ता, क्षेेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार बबेरू सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages