खनन विभाग ने 21 ट्रकों को पकड़ा, 18 लाख वसूला सम्मन शुल्क - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 7, 2024

खनन विभाग ने 21 ट्रकों को पकड़ा, 18 लाख वसूला सम्मन शुल्क

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान शरू

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर जिले में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया। खान निरीक्षक मंटू कुमार सिंह की अगुवाई में अभियान में ओवरलोड व बिना खनन रवन्ना के चल रहे 21 ट्रकों को पकड़ा गया। कार्रवाई से ट्रक मालिकों में हड़कंप मचा है। सोमवार को ये कार्रवाई भरतकूप थाना क्षेत्र, पहाड़ी थाना व राजापुर थाना क्षेत्रों में हुई। जहां कुछ ट्रक ओवरलोड चलते मिले। सूचना मिलते ही खान निरीक्षक मौके पर पहुंचे और ट्रकों को सीज कर दिया। इसके बाद बिना रवन्ना के प्रयागराज की ओर जा रहे ट्रकों पर भी

 ट्रक सीज करते खान निरीक्षक।

कार्रवाई की गई। पुलिस लाइन के पास बिना खनन रवन्ना व ओवरलोड ट्रकों को रोका गया। चालान की कार्रवाई की गई। खान निरीक्षक मंटू कुमार सिंह ने बताया कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा। ट्रक चालकों को निर्देश दिये कि वे अंडर लोड चलें। बिना खनन रवन्ना के न चलें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अब तक की कार्रवाई में 18 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages