कुपोषण से बचाव बाबत विभिन्न गांवों में हुई गोष्ठी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 1, 2024

कुपोषण से बचाव बाबत विभिन्न गांवों में हुई गोष्ठी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से बचाने व कुपोषण के प्रति जागरूक करने को जन कल्याण शिक्षण समिति ने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण माह मनाया गया। कुपोषण से बचाव को मारकुंडी, सरैया, चंद्रा मारा, खरौंध, खोह, बिहारा, संग्रामपुर में गोष्ठी हुई। जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति के कार्यक्रम समन्वयक आदित्य मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह मनाने का उद्देश्य छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओ, स्तनपान करने वाली महिलाओं व किशोरियों को कुपोषण व एनीमिया की कमी से बचाना है।

महिलाओं को जागरूक करते अधिकारी।

मंगलवार को सीएसडब्लू पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों को खाना खिलाने से पहले साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। प्रदूषण खानपान से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है। सचिव शंकर दयाल ने बताया कि कुपोषण देश में एक बड़ी समस्या है। इस दिशा में भारत सरकार व राज्य सरकारें कार्य कर रही है। लोगों में कुपोषण के विषय में जानकारी के अभाव से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास नहीं हो पा रहा है। पौष्टिक खानपान को पारंपरिक भोजन, मोटा अनाज व स्थानीय फल को बढ़ावा देना चाहिए। डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से सभी को आम, अमरूद, लीची इत्यादि फलों का जूस वितरित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages